
Washing Machine Care Tips: वॉशिंग मशीन ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। कपड़े धोने के लिए अब घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ कपड़े और आइटम ऐसे होते हैं जिन्हें वॉशिंग मशीन में डालना भारी नुकसान पहुंचा सकता है? अगर नहीं, तो अगली बार कपड़े डालने से पहले एक बार जरूर जांच लें कि इनमें से कोई चीज तो नहीं है।
टाई अक्सर सिल्क या ऊनी कपड़े की होती हैं, जो मशीन में धोने पर सिकुड़ सकती हैं या अपनी शेप खो सकती हैं। इन्हें हमेशा हाथ से ही धोएं।
अगर ब्रा में वायर हो या वह लेस या सिल्क जैसे नाज़ुक फैब्रिक की बनी हो, तो वॉशिंग मशीन में धोने से यह खराब हो सकती है। इसके हुक दूसरे कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इसे हाथ से धोना ही बेहतर होता है।
स्विमवियर में इस्तेमाल होने वाला स्ट्रेचेबल फैब्रिक मशीन में अपनी लोच खो सकता है। इसे हल्के साबुन और ठंडे पानी से हाथ से धोएं।
लेदर जैकेट, स्कर्ट या बेल्ट को वॉशिंग मशीन में डालना मतलब उन्हें फाड़ने या क्रैक करने का रिस्क लेना है। इसे ड्राई क्लीनर में दें या फिर घर पर गीले कपड़े से साफ करें।
इसे भी पढ़ें:Bhabhi Rakhi Design: डिजाइन देख भाभी भी बोलेगी वाह, रक्षाबंधन के लिए खरीदें लुंबा राखी के शानदार डिजाइन
अगर आप ऐसे कपड़े मशीन में डाल देंगे जिनमें पालतू जानवरों के बाल हों, तो वो मशीन की फिल्टर को जाम कर सकते हैं। पहले लिंट रोलर से बाल हटाएं। फिर डालें।
सीक्वेंस, मिरर या बीड वर्क वाले कपड़े मशीन में धोने से डैमेज हो सकते हैं। उनके डेकोरेशन निकल सकते हैं या मशीन को नुकसान पहुंच सकता है।
मेमोरी फोम वॉशिंग मशीन में डालने पर पानी सोखकर भारी हो जाता है और फट सकता है। इससे मशीन का फिल्टर जाम हो सकता है। इसे गीले कपड़े से साफ करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
सिल्क, वेलवेट, लेस और कश्मीरी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोना नहीं चाहिए। ये खराब हो सकते हैं। इन्हें हाथ से या ड्राई क्लीन कराएं।
और पढ़ें:Rose Gold Ring Design: 2 ग्राम में भारी लुक, राखी में बहन को दें रोज गोल्ड रिंग के खूबसूरत पीस