ट्रेन छूट जाए तो परेशान न हों, उसी टिकट पर दूसरे दिन कर सकेंगे सफर...जानें कैसे

दोस्तों कई बार हम कभी ट्रैफिक की वजह से तो कभी किसी अन्य कारणों से अपनी ट्रेन मिस कर देते हैं। ऐसा हो तो घबराने की बात नहीं, आप अपने उसी टिकट पर दो दिन बाद भी सफर कर सकती हैं। 

टेंडिंग न्यूज। ट्रेन में तो हम सबने कई बार सफर किया होगा लेकिन क्या हम रेलवे की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में भी जानते हैं। दोस्तों कई बार हमारी ट्रेन मिस हो जाती है। कभी हम हैवी ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो कभी घर से निकलने में किसी कारणवश देर हो जाती है और स्टेशन पहुंचने तक गाड़ी निकल जाती है। ऐसे में घबराएं नहीं, रेलवे ने यात्रियों के ऐसी स्थिति में खास व्यवस्था कर रखी है। 

उसी टिकट पर दूसरे दिन कर सकेंगे सफर
भारतीय रेलवे की ओर से निर्धारित नियम के मुताबिक यदि किसी यात्री की ट्रेन छूट जाती है वह उस टिकट को कैंसिल कराने के बजाय उसकी तारीख में बदलाव भी करवा सकता है। इसके लिए यात्री से अलग से कई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस टिकट पर 2 दिन बाद भी सफर कर सकते हैं।

Latest Videos

पढ़ें  अमृत भारत एक्सप्रेस की INSIDE PHOTOS, जानें कितनी खास है ट्रेन

जानें कैसे कर सकेंगे उसी टिकट पर रेल यात्रा
कई बार ट्रेन छूटने पर रेलवे यात्रियों को अगले 2 स्टॉप तक जाकर ट्रेन पकड़ने की सुविधा देती है। उसके बाद आप यात्रा पूरी कर सकते हैं। जबकि कई बार लोग टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन किसी कारण वश प्लान बदल जाता है। ऐसे में परेशान न हों, नया टिकट लेने के बजाय आप दूसरे किसी दिन उसी टिकट पर अपना सफर कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपका कोच बदल सकता है। 

टिकट कलेक्टर से चर्चा करें
ट्रेन छूटने पर आपको दूसरी तिथि पर यात्रा करने के लिए टिकट कलेक्टर से समस्या बतानी होगी। टिकट कलेक्टर आपका अगले डेट का टिकट बना देगा। वहीं यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप दो स्टेशन के बाद भी अपनी सीट पर जा सकते हैं। तब तक टीटी आपकी सीट किसी को नहीं देगा।

ब्रेक जर्नी की भी सुविधा
रेलवे की ओऱ से आपको लंबे सफर में ब्रेक जर्नी की भी सुविधा दी जाती है। यदि आप 500 किमी से ज्यादा दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो बीच में कहीं पर ब्रेक भी ले सकते हैं। सफर 1000 किमी का है तो दो ब्रेक भी ले सकते हैं। हालांकि ये नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों पर लागू नहीं होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह