Navratri Jau Sowing Tips: नवरात्रि में घना और हरा भरा जौ उगाना है, तो ये टिप्स लाएगी हरियाली की बहार
How to grow dense barley during Navratr: चैत्र नवरात्रि में जौ उगाने के आसान तरीके जानें। सही मिट्टी, बीज और देखभाल से पाएं हरा-भरा जौ और जीवन में खुशहाली!
Tips for green barley growth in Navratri: चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाला है, इस पर्व पर मां दुर्गा की आराधना, पूजा और स्थापना की जाती है। बहुत से लोग घर में माता रानी की स्थापना करते हैं, जिसमें लोग कलश एवं जौ बोते हैं। गर्मियों का वक्त शुरू हो गया है, ऐसे में बहुत से लोगों की ये शिकायत रहती है कि इस मौसम में जौ जल्दी बढ़ते नहीं हैं या फिर उग नहीं पाते। ऐसे में आज हम आपके साथ नवरात्रि में खूबसूरत हरा भरा और घना जौ बोने की टिप्स और उपाय बताएंगे, जो कि जौ को तो हरा-भरा बनाएंगे ही साथ ही आपके जीवन में भी हरियाली और खुशियों का बहार आएगी।