नवरात्रि 2024 में चनिया-चोली संग खूब जमेंगी, 6 तरह की खूबसूरत Traditional Payal

Traditional Payal Design idea for Navratri: नवरात्रि के दौरान ट्रेडिशनल पायल पहनकर अपने गरबा लुक को एनहेंस करें। चनिया-चोली के साथ सिल्वर, ऑक्सिडाइज्ड, घुंघरू, कुंदन और पर्ल से सजी पायल्स का चुनाव कर अपने पैरों को खूबसूरत बनाएं।

Bhawana tripathi | Published : Sep 21, 2024 12:23 PM IST / Updated: Sep 21 2024, 07:42 PM IST

लाइफस्टाइल: नवरात्रि के 9 दिन देवी मां की आराधना के साथ बेहद उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। महिलाएं खूब सज-धज कर गरबा खेलती हैं और त्योहार की खुशी अभिव्यक्त करती हैं। गरबा के दौरान चनिया-चोली संग एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहनी जाती हैं। नवरात्रि में ट्रेडिशनल पायल पहन आप अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं। आज हम आपको नवरात्रि के लिए कुछ ट्रेडिशनल पायल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1.झालर डिजाइन पायल (Jhalar design anklets)

Latest Videos

चनिया-चोली के साथ आप चांदी की या फिर ऑक्सिडाइज्ड डिजाइन पायल पहन सकती हैं। ऐसी डिजाइन में दो से या तीन लड़े एक दूसरे के ऊपर अर्थचंद आकार की आकृति बनाई दिखती हैं। झालर पायल में आपको मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा। इसमें हैवी और लाइटवेट पायल दोनों तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आप लहंगे से मैचिंग मीनाकारी वर्क भी चुन सकती हैं।

2.घुंगरू सिल्वर पायल (Ghungroo Silver Anklet)

घुंघरू वाली पायल का फैशन हमेशा इन रहता है। आप नवरात्रि में गरबा खेलने के दौरान लहंगे संग घुंगरू पायल पहन सकती हैं। गरबा खेलते वक्त आपके पैरों की छन-छन आवाज बेहद प्यारी लगेगी। घुंघरू पायल मे आपको चौड़ी या पतली चैन वाली पायल मिल जाएगी। अपनी सुविधा के हिसाब से हैवी या लाइट वेट घुंगरू सिल्वर पायल पहन अपने लुक में चार चांद लगाएं। 

3.कुंदन पर्ल वर्क पायल (Kundan Pearl Work Anklets)

कुंदन और मोतियों से सजी हुए पायल पैरों को खूबसूरत बना देती है। आपको सिल्वर वर्क में कुंदन और पर्ल से सजी हैवी पायल चूज करनी चाहिए। लेटेस्ट डिजाइन पायल पैरों की शोभा बढ़ा देगी और साथ ही चनिया-चोली का लुक भी पूरा हो जाएगा। मार्केट में आपको ऐसी पायल ₹500 के अंदर आसानी से मिल जाएंगी। 

4.ब्लैक क्रिस्टल पायल (Black Crystal Anklet)

साफ रंगत वाले पैरों में ब्लैक कलर के क्रिस्टल की पायल क्लासी लुक देती हैं। अगर आपको नवरात्रि के दौरान हैवी पायल नहीं पहनी है तो ब्लैक किस्ट्रल वाली पायल खरीद सकती हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप मार्केट से₹200 के अंदर ब्लैक क्रिस्टल पायल परचेज करें। ऐसी पायल आपको लाइट से लगाकर हैवी लहंगा लुक में बेहद प्यारी लगेगी। 

5. मीनाकारी सिल्वर पायल (Meenakari Silver Payal)

मीनाकारी पायल के डिजाइन में आपको लाल, हरा आदि रंग मिल जाएंगे। कलरफुल पायल दिखने में काफी सुंदर लगती हैं। आपको मीनाकारी पायल में पतली चैन वाली पायल या फिर मल्टीलेयर पायल भी मिल जाएंगी। वहीं कुछ पायल ऐसी भी होती है जिनमें कुंदन वर्क के साथ मीनाकारी वर्क दिया रहता है। अगर हैवी पायल पहनना चाहती हैं तो मल्टी लेयर सिल्वर पायल ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। 

6. सिल्वर आर्ट पायल (Silver Art Payal)

सिल्वर आर्ट पायल हैवी डिजाइन में आते हैं। पायल में चांदी की मदद से फ्लावर की डिजाइन या फिर स्क्वायर शेप डिजाइन बनाए जाते हैं। ऐसी पायल हैवी होती है और किसी भी फेस्टिवल में पहनी जा सकती हैं। आप चाहे तो सिल्वर आर्ट पायल में घुंघरू वर्क पसंद कर सकती हैं। नवरात्रि में आप साड़ी, लहंगा या फिर चनिया-चोली के साथ सिल्वर डिजाइन की डिफरेंट पायल पहन क्लासी लगेंगी।

और पढ़ें: चम-चम चमकेंगे आपके सुंदर हाथ, करवा चौथ में पहनें 8 Mirror Bangle

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts