Trendy Hairstyles for Girls: लंबे या फिर मीडियम लेंथ बालों के लिए स्टाइलिश हेयरकट ढूँढ रही हैं? हमने 2024 के लिए कुछ सबसे ट्रेंडी हेयरकट्स चुने हैं, लुक इंहेस करने के लिए बेस्ट हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। दादी-नानी हमेशा से कहती हैं घने बाल लड़कियों की खूबसूरती होती हैं। अगर बाल अच्छे नहीं है तो लुक भी खिलकर नहीं आता। वहीं, जब बात हेयरकट की आती है तो लड़कियां न जाने कितने पार्लर और सेलॉन की चक्कर लगती हैं। आए दिन कोई न कोई नई हेयरस्टाइल ट्रेंड में आ जाती है। अगर आप लंबे या फिर मीडियम लेंथ बालों के लिए हेयरस्टाइल तलाश रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। जहां बताएंगे, किस करह की लेटेस्ट ट्रेंडी हेयरस्टाइल से आप अपना लुक निखार सकती हैं।
1) मल्टीलर शेगी लेयर विद विस्पी बैंग्स
अगर आपके बाल मीडियम लेंथ के हैं और वॉल्यूम भी ठीकठाक है तो इस तरह की हेयरस्टाइल चुन सकती है। जहां बालों को मल्टीलेयर में कटकर झबरा स्टाइल दी जाती है। जिससे काफी प्यारा लुक आता हैं। वहीं 90 के दशक में चलन में कभी साधना कट के नाम से फेमस बैंग्स का क्रेज लौट आया है। अगर आप फ्रंट में फ्लीक्स रखकर बोर हो गई हैं तो विस्पी बैंग्स चुनें।
2) फीचर हेयरकट
आप बालों को फ्रंट लाइन से वेवी लुक देना चाहती हैं तो फीचर हेयरकट चुन सकती हैं। ये बॉबकट से थोड़ा से अलग होता है। जहां बालों की लेंथ लंबी रखी जाती है। वहीं फ्लीक्सि को भी गालों के नीचे तक रखा जाता है। अगर आपका चेहरा गोल है तो इसे हेयरस्टाइल को ऑप्शन बना सकती हैं।
3) बटरफ्लाई हेयरकट
बटरफ्लाई हेयरकट लॉन्ग हेयर पर काफी प्यारा लगता है। जहां बालों को बांधने पर तितली जैसी डिजाइन सामने आती है। वहीं, बालों में वॉल्यूम हो तो ये हेयरकट सोने पर सुहागा है। अगट बटरफ्लाई हेयरकट नहीं पसंद हैं तो आप जिक-जैक,मर्मिड लेयर हेयरकट को चुनें।
4) बाउंसी लेयर हेयरकट
छोटे बालों को हैवी दिखाना है तो बाउंसी लेयर हेयरकट से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये काफी ज्यादा यूनिक होती है। आप इसे मिड,साइड और फ्रंट पार्टिशियन में चुन सकती हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट ज्यादा कैरी करती हैं तो ये हेयरस्टाइल बेस्ट है।
5) वॉलोनेमियस हेयर
वॉलोनेमियस हेयरस्टाइल बालों को छोटे-छोटे कर्ल में डिवाइड कर देती है। अगर आप अक्सर बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। शॉर्ट हेयर में इसे अच्छे से कैरी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में 5 मिनट में बनाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली रसम