याद रखें :
अपने इस्तेमाल किए हुए गंदे कपड़ों को इधर-उधर फेंकने के बजाय, उन्हें रखने के लिए रखी टोकरी में रखें।
सभी कपड़ों को एक साथ धोने के बजाय, रोजाना पहनने वाले कपड़े, सूती कपड़े, अंडरगारमेंट्स को अलग-अलग भिगोकर धोएं। अंडरगारमेंट्स को अलग से धोने का मुख्य कारण कीटाणुओं के संक्रमण से बचना है।
इसी तरह जब आप कपड़े सुखाते हैं तो कपड़े को अंदर से बाहर की तरफ करके सुखाएं। इससे तेज धूप में भी कपड़े का रंग फीका नहीं पड़ेगा।
कपड़ों को हवादार जगह पर सुखाएं। जब कपड़े धूप में सूखते हैं तो उनमें मौजूद कीटाणु, दुर्गंध दूर हो जाती है।