बिना डैमेज Mixer Grinder का कोना कोना होगा साफ, अपनाएं 3 सिंपल टिप्स

Published : Oct 24, 2025, 05:42 PM IST
 Mixer Grinder

सार

Ways to Clean a mixer grinder: मिक्सी को बिना डैमेज किए झटपट साफ करने के आसान घरेलू उपाय जानें। सफेद विनेगर, इयरबड और सेलो टेप की मदद से मिक्सर ग्राइंडर के जिद्दी दाग और गंदगी को मिनटों में करें साफ।

किचन में मिक्सी एक नहीं बल्कि कई सारी रेसिपीज बनाने में मदद करती है। कई बार मिक्सी जार में पीसने के दौरान खाना मिक्सी पर गिर पड़ता है। अगर ध्यान ना दिया जाए और लंबे समय तक साफ ना किया जाए, तो मिक्सी में काले दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में मिक्सी साफ करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप सिर्फ गीले कपड़े से मिक्सी साफ करेंगे, तो मिक्सी के दाग आसानी से नहीं हटेंगे। इसके लिए जानते हैं आखिर कैसे झटपट मिक्सी को बिना किसी डैमेज के साफ किया जा सकता है।

मिक्सी की सफाई के लिए इयर बड का इस्तेमाल

 गंदी हो चुकी मिक्सी को साफ करने के लिए आप इयरबड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इयरबड आसानी से मिक्सी के कोने-कोने में छिपी गंदगी की सफाई मिनटों में कर देता है। इयरबड को थोड़ा सा गीला करके आप उसमें साबुन लगा सकती हैं ताकि गंदगी वाले स्थान पर एक बार में ही सफाई हो जाए। 

और पढ़ें: Skeleton Makeup: स्केलेटन मेकअप के 5 आसान हैक, हैलोवीन पार्टी में छा जाएं

मिक्सी में लगाएं सेलो टेप

मिक्सर ग्राइंडर को साफ करते समय आपको सेलो टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से मिक्सर जार के अंदर पानी नहीं जाएगा। सबसे पहले प्लग को टेप कर लें और इसके बाद उन स्थानों में टेप लगा दें, जहां पर मिक्सी के अंदर पानी जाने का खतरा रहता है। ऐसे करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और मिक्सी को आसानी से साफ करने में मदद मिलेगी।

सफेद विनेगर का करें इस्तेमाल

मिक्सर जार को साफ करने के लिए आपको एक लिक्विड तैयार करना होगा। इसके लिए सफेद विनेगर यानी कि व्हाइट विनेगर में डिश शोप मिलाएं। साथ ही इसमें गर्म पानी मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें। अब आप मिक्सी के उसे हिस्सों में स्प्रे करें, जहां बहुत ज्यादा गंदगी जमा है। क्योंकि मिक्सी में टेप लगाया हुआ है, इसलिए मिक्सी के अंदर पानी जाने का खतरा भी नहीं रहेगा। इसे 10 मिनट तक डालकर यूं ही छोड़ दें और उसके बाद एक कपड़े की मदद से पूरी मिक्सी को आसानी से साफ करें।

और पढ़ें: कद्दू से बनाएं 5 डिलीशियस पार्टी फूड, हैलोवीन पार्टी में छा जाएंगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट