क्या सर्दियों में आपकी बालकनी में रखे पेड़ पौधे भी बिना धूप के मुरझा जाते हैं और कुछ ही दिनों में मर जाते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सर्दियों में अपने पेड़ पौधों को हरा भरा रख सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: किसी भी पेड़ या पौधे को हरा-भरा रखने के लिए धूप की जरूरत होती है, सही मात्रा में धूप और पानी ही पेड़ पौधों को जीवित रखते है और उन्हें हरा भरा बनाते हैं। लेकिन सर्दी के दिनों में बाहर रखे पेड़ पौधे धूप न मिल पाने की वजह से मुरझा जाते हैं और कई बार बहुत ज्यादा ठंड होने पर भी इनकी पत्तियां काली पड़ने लगती है। ऐसे में सर्दियों के दिनों में बालकनी में रखे पेड़ पौधों का ध्यान कैसे रखा जाए आइए हम आपको बताते हैं...
सुबह की धूप पौधों को अवश्य दें
सर्दी के दिनों में अगर आपकी बालकनी में धूप नहीं आती है, तो ऐसी जगह की तलाश करें जहां पर सुबह के समय हल्की धूप आती है। हल्की धूप में 15-20 मिनट भी पौधे रखने से वह हरे भरे रहते हैं। आप बालकनी की दीवार के सहारे पौधों को रख सकते हैं, यहां हल्की धूप आती है।
रिफ्लेक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल करें
पेड़ पौधों को धूप देने के लिए आप रिफ्लेक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल बालकनी में कर सकते हैं। आप बालकनी की दीवारों को एल्युमिनियम फॉयल से ढक सकते हैं। यह धूप को रिफ्लेक्ट करती है और पेड़ पौधों को हरा भरा रखने में मदद करती हैं।
ठंड से पौधों को बचाएं
सर्दियों के दिनों में नाजुक पेड़ पौधों को घर के अंदर आप रख सकते हैं, इससे वह ज्यादा ठंड से बचे रहते हैं। अगर पेड़ पौधों को धूप दिखाने की जरूरत है तो आप उनके उन्हें घर की खिड़की पर रख सकते हैं, यहां उन्हें ताजी हवा भी मिलेगी और वह ठंड से बच भी सकते हैं।
पानी देते समय ध्यान रखें
सर्दियों के दिनों में पेड़ पौधों को पानी देते समय सावधानी बरतें। सर्दियों के मौसम में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है, इसलिए अपने पौधों को बार-बार पानी न दें। जरूरत होने पर ही उसमें थोड़ा पानी डालें।
आर्टिफिशियल लाइट्स का करें इस्तेमाल
कुछ पेड़ पौधे ऐसे हैं जिन्हें अगर तेज रोशनी भी मिल जाए तो वह हरे-भरे बने रहते हैं। ऐसे में बालकनी में आर्टिफिशियल लाइट्स आप लगा सकते हैं। ज्यादातर पौधों को 12 से 16 घंटे की रोशनी की जरूरत होती है।
और पढ़ें- DIY Hacks: पुराने तौलिए को पोछा बनाने की ना करें गलती, जानें Towel के 5 जबरदस्त इस्तेमाल