सार
अक्सर हम पुराने तौलिए का इस्तेमाल पोछा बनाने के लिए करते हैं। लेकिन हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि पुराने तौलिए का कैसे बेहतर इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क. किचना का पोछा हो या फिर घर साफ करने का पोछा...अक्सर हम पुराने तौलिए यानी टॉवेल का इस्तेमाल करते हैं। महंगा तौलिया अपने अंतिम वक्त में पोछा बनाने का काम आता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे टॉयले को आप कैसे बेस्ट यूज कर सकते हैं। इसके रियूज से आपको पैसों की अच्छी खासी बचत भी होगी और बच्चे के चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगा। तो चलिए बताते हैं वो 5 तरीका।
बाथरूम डोरमेट
पुराने टॉवल से आप बाथरूम के लिए डोरमेट तैयार कर सकते हैं। स्क्वायर आकार में इसे कट कर लें। किनारों को अच्छी तरह सूई धागे से फ्लोड करके सील दें। यह देखने में अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं पानी भी आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। इन्हें धोना भी आसान होता है।
सॉफ्ट टॉय बनाएं
घर में बच्चे हो तो उन्हें इंगेज रखने के लिए सॉफ्ट टॉयज अक्सर खऱीदने पड़ते हैं। अगर आपको खिलौने बनाने का शौक है तो पुराने टॉयल से उनके लिए छोटे-छोटे सॉफ्ट टॉयज बना सकते हैं। इससे पैसों की बचत होगी। आपका शौक भी इससे पूरा होता रहेगा और बच्चे भी खुश होंगे।
स्पा स्लीपर
टॉवेल से नरम और हल्की रूखी चप्पल तैयार कर सकते हैं। ठंड के मौसम के लिए परफेक्ट होगा। पुरानी फ्लिप-फ्लॉप जोड़ी को पुराने टॉवेल से नया लुक दे सकते हैं। कवर की तरह टॉवेल को स्लीपर पर रखकर सील लें। 200-300 रुपए का चप्पल आप तैयार कर सकती हैं।
किचन नैपकिन
अक्सर ओवन से निकालने के लिए हम कॉटन का दस्ताना खरीदते हैं। लेकिन आप किचन नैपकिन पुराने टॉयले से बना सकते हैं। इसके लिए आपको स्क्वायर आकार में टॉयल को काटकर इसके किनारे को सील देना होगा।
बनाएं बैग
आप पुराने तौलिए से बैग भी बना सकते हैं। तौलिए को आधे से ज्यादा काटकर उसे दोनों तरफ से सील दें और बचे हुए कपड़े की मदद से उसकी तनी बना दें। देखने में भी प्यारा लगेगा और आसानी से दूध,सब्जी इसमें डालकर घर लें आ सकते हैं। इन सब चीजों को देखकर यकीन है कि आप पुराने तौलिए का पोछा बनाने की बजाए ये सब करना पसंद करेंगी। इससे आपकी बचत भी होगी और कई काम भी निपट जाएंगें।
और पढ़ें: