दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट, जहां जरा सी लापरवाही मौत की बन सकती है वजह

दुनिया भर में कई एयरपोर्ट हैं जो काफी बड़े और आलिशान तरीके से बनाया गया है। लेकिन हम बात करने वाले एक ऐसे एयरपोर्ट की जो दुनिया में सबसे छोटा है और यहां फ्लाइट पर बैठना मतलब जान जोखिम में डालना होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क. फ्लाइट की वजह से दुनिया की दूरी सिमट कर रह गई हैं। महज कुछ घंटे में हम एक देश से दूसरे देश बड़ी आसानी से ट्रैवल कर सकते है। पूरी दुनिया में इसके लिए एयरपोर्ट बनाए गए हैं जो काफी आलिशान और बड़े होते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे जो काफी छोटा है। इस एयरपोर्ट का नाम हैं जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट । यह सबा का कैरिबियन द्वीप में स्थित हैं।

जेट नहीं चार्टर प्लेन भरती है उड़ान

Latest Videos

जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट होने का खिताब मिला है। यहां रनवे काफी छोटा है। केवल एक चौथाई मील की दूरी पर रनवे औसत विमान वाहक से थोड़ा ही लंबा है। जिसकी वजह से यहां जेट विमान नहीं उतरते हैं। यहां पर सिर्फ एक एयरलाइन काम करता है जिसका नाम विंडो एयर है। इस एयरपोर्ट से सेंट मार्टिन और यह सेंट यूस्टेटियस के लिए रोजाना 2 उड़ाने संचालित होती है। 15 मिनट में विमान अपने डेस्टिनेशन में पहुंच जाता है। मतलब बैठते ही सफर खत्म हो जाता है।

एयरपोर्ट का इतिहास

जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट 18 सितंबर 1963 में बनकर तैयार हुआ था। बनने के बाद इसके उड़ान में कुछ बदलाव हुए। पहले यहां सप्ताह में सिर्फ एक फ्लाइट उड़ान भरती थी। लेकिन अब यहां से 4 चार्टर फ्लाइट संचालित होती है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस एयरपोर्ट पर उड़ान को बढ़ाया गया है। लेकिन काफी अनुभवी पायलट को फ्लाइट उड़ाने के लिए रखा जाता है। क्योंकि जरा सी लापरवाही से विमान चट्टान से टकराने या फिर समंदर में जाकर गिरने की आशंकाओं से भरी होती है। रनवे काफी छोटा है इसलिए जोखिम ज्यादा है।

भारत में कुल 486 एयरपोर्ट

इसके अलावा मोशोशू आई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बहुत छोटा एयरपोर्ट होता है। हालांकि यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी भरी जाती है। भारत की बात करें तो तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बना त्रिची हवाई अड्डा सबसे छोटा एयरपोर्ट है। भारत में कुल 486 एयरपोर्ट हैं। जिसमें कई घरेलू और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बने हुए हैं।

और पढ़ें:

क्या टुथपेस्ट लगाने से पहले ब्रश को करते हैं गीला? डेटिस्ट ने दी इसे लेकर बड़ी चेतावनी

घर में लाना चाहते हैं इन 7 ब्रीड के डॉग, तो सफाई में करनी पड़ेगी मशक्कत

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi