Year ender 2023: वर्ल्ड कप से लेकर जस्ट लुकिंग लाइक ए WOW तक, यह 5 ट्रेंड इस साल सोशल मीडिया पर हुए सबसे ज्यादा वायरल

Year ender 2023: साल 2023 जैसे-जैसे खत्म होता जा रहा है, वैसे-वैसे हम आपको बता रहे हैं कि इस साल कौन सी चीजें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं पांच बिग मोमेंट्स के बारे में जो इस बार सोशल मीडिया पर छाए रहे।

लाइफस्टाइल डेस्क: साल 2023 में इंटरनेट पर कई ऐसी चीजें रही जो खूब वायरल हुई। किसी ने लोगों को खूब गुदगुदाया तो किसी ने इमोशनल भी कर दिया। तो चलिए आज Year ender 2023 में हम आपको बताते हैं उन पांच सबसे बड़े मोमेंट्स के बारे में जो इस साल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुए और इन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया या सबसे ज्यादा ट्रोल किया....

नारायण मूर्ति का 70 घंटे काम करने का बयान

Latest Videos

इंफोसिस के फाउंडक एन.आर नारायण मूर्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारतीयों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, उनके इस बयान को लेकर कई आर्गुमेंट्स भी हुए और लोगों ने इसका खंडन भी किया।

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो

इस साल दिल्ली मेट्रो में कई वायरल वीडियो बनाए गए, चाहे महिला का दिल्ली मेट्रो में बाल को स्ट्रेट करना हो या लोगों का दिल्ली मेट्रो में डांस करने से लेकर लड़ाई करने तक के वीडियो हो, इस साल दिल्ली मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे।

 

 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप

इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हुआ था। हालांकि, भारत को इसमें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान रोहित शर्मा जब फाइनल मैच हारने के बाद पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इस इमोशनल वीडियो पर लोगों ने ढेर सारी प्रतिक्रिया भी दी।

 

 

जस्ट लुकिंग लाइक ए WOW वीडियो

इस साल सोशल मीडिया पर फैशन डिजाइनर और दिल्ली में एक बुटीक की ओनर जैस्मीन कौर का वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ कहकर रातों-रात इंटरनेट पर सनसनी फैला दी। इस वायरल वीडियो पर दीपिका पादुकोण से लेकर निक जोनास तक ने रील्स बनाई थी और यह इस साल का सबसे बड़ा सोशल मीडिया ट्रेंड बन गया।

 

 

सोशल मीडिया पर छाया ओरी का क्रेज

बी टाउन में सभी सेलिब्रिटीज के साथ फोटो क्लिक करके छाए रहने वाले ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी इस साल सोशल मीडिया सेंसेशन बनें। उन्होंने जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन, सारा अली खान जैसे कई स्टार किड्स के साथ फोटो शेयर की। अपने आईकॉनिक पोज के चलते ओरी सोशल मीडिया पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स भी बनें।

 

 

और पढ़ें- Year Ender 2023: किसी को काटकर कुकर में उबाला..तो किसी फ्रिज में किया 'दफन', इस साल का 6 खौफनाक केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग