मार्केट में साड़ी-सूट आते ही मची लूट! इन फैब्रिक की 2024 में रही हाई डिमांड

Published : Dec 04, 2024, 06:25 PM IST
Year Ender 2024 These fabrics are high demand trend in this year

सार

fabrics are high demand in 2024: सालभर में साड़ी, सूट और लहंगे के लिए कई फैब्रिक ट्रेंड में रहे। जानेंकिन कपड़ों ने महिलाओं का दिल जीता।

फैशन डेस्क: साल 2024 में इंडियन फैशन में साड़ी, सूट और लहंगा के लिए क्लोद फैब्रिक के ट्रेंड में कुछ खास बदलाव और नए इनोवेशन देखने को मिले। इस साल हमेशा की तरह फैशन डिजाइनर्स ने ना सिर्फ नए फैब्रिक के साथ एक्सपेरिमेंट किया बल्कि कईयों ने आते ही महिलाओं के दिल में जगह बना ली। साड़ी, सलवार सूट से लेकर लहंगों तक के लिए अलग-अलग फैब्रिक की जमकर डिमांड रहीं। आज हम आपको उन्हीं फैब्रिक के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। 

साड़ी के लिए ट्रेंडिंग फैब्रिक

ऑर्गेंजा: शादी, पार्टी और फेस्टिव मौकों के लिए सालभर सबसे ज्यादा ट्रेंड में ऑर्गेंजा रहा। क्योंकि हल्के और एलिगेंट लुक की वजह से ये एक परफेक्ट ऑप्शन बना। इसे पहनने पर ना सिर्फ शाही लुक मिलता है बल्कि लाइट वेट की वजह से इसे कैरी करना भी आसान रहता है।

साड़ी में लगें मॉडल, 7 सेलेब जैसी बनाएं ये मॉडर्न चोटी Hairstyle

कांजीवरम सिल्क: साल 2024 में सदाबहार फैब्रिक कांजीवरम सिल्क भी खूब डिमांड में रहा है। ये हमेशा क्लासिक और रॉयल लुक देता है। 2024 में इसे मॉडर्न बॉर्डर और पेस्टल कलर्स में भी देखा गया है। 

जॉर्जेट और शिफॉन: आरामदायक होने की वजह से जॉर्जेट और शिफॉन भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। हर रोज के साथ-साथ पार्टी वियर के लिए इसे बेस्ट चॉइस माना गया। इस फैब्रिक की साड़ियां और सूट जमकर हाई डिमांड के साथ मार्केट में बने रहे। 

सूट के लिए ट्रेंडिंग फैब्रिक

चंदेरी और कोटा डोरिया: बात अगर सलवार सूट की करें तो इसमें चंदेरी और कोटा डोरिया का क्रेज देखने को मिला। हल्का और ब्रीदेबल फैब्रिक होने की वजह से इसे गर्मियों और कैजुअल फंक्शन्स के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक गिना गया। इसी वजह से इसे महिलाओं ने सालभर बड़ी शान के साथ पहना।

ब्रोकेड: हैवी फैब्रिक की बात करें तो ब्रोकेड इस फेहरिस्ट में ऊपर आ चुका है। वेडिंग सीजन में यह एक परफेक्ट ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देता है। इसमें बनें सलवार सूट दूर से ही शाइन करते हैं और हैवी अपीयरेंस को बढ़ावा देते हैं। 

क्रेप और साटन: जब इस साल बात बजट वाले और फैशनेबल फैब्रिक की आई तो इसमें क्रेप संग साटन का नाम रहा। शाइन और फ्लो की वजह से पार्टी वियर सूट्स में ये फैब्रिक काफी लोकप्रिय रहा।

लहंगा के लिए ट्रेंडिंग फैब्रिक

वेलवेट: विंटर वेडिंग्स में रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए लहंगा में खूब ज्यादा वेलवेट फैब्रिक की डिमांड हाई रही। इसमें सेलेब्स से लेकर आम महिलाओं तक ने इसे जमकर पहना।

नेट और ट्यूल: फ्लेयर्ड लहंगों में नेट और ट्यूल काफी कंफर्टेबल रहता है। यह फैब्रिक 2024 में खूब पसंद किया गया है। क्योंकि इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।

मिरर वर्क के साथ रॉ सिल्क:  एथनिक और मॉडर्न डिजाइनों के परफेक्ट कॉम्बिनेशन में साथ रॉय सिल्क फिर से वापस आया। इसबार रॉ सिल्क पर शानदार मिरर वर्क काफी छाया रहा।

बनारसी सिल्क: क्लासिक और हर सीजन के लिए एवरग्रीन रहने वाला बनारसी सिल्क भी पीछे नहीं रहा। इस साल इसे गोल्ड और सिल्वर वर्क के साथ खूब लहंगों में देखा गया।

चौड़े कंधों को स्लीक दिखाएंगी 7 स्लीव, स्लिमिंग लुक देंगे ये ब्लाउज

PREV

Recommended Stories

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट