2024 के बेली और शूज ट्रेंड्स ने मचाई धूम, फैशन में छाए Trending Designs

Trending Belly and Shoes Design Ideas: कम्फर्ट और स्टाइल का संगम, मेटैलिक से लेकर फ्लोरल तक, 2024 के बेली और शूज ट्रेंड्स ने फैशन की दुनिया में धूम मचाई। हर मौके के लिए नए डिजाइन, ब्राइट पेस्टल और न्यूट्रल टोन छाए रहे।

फैशन डेस्क: साल 2024 में बेली और शूज डिजाइन्स ने कम्फर्ट और स्टाइल का शानदार मेल दिखाया। हर मौके के लिए अलग-अलग डिजाइन्स पेश किए गए, जो पूरे सालभर ट्रेंडिंग रहे। ब्राइट पेस्टल और न्यूट्रल टोन के साथ इसबार वुडन और रबर सोल के साथ बेली और शूज डिजाइंस खूब छाए रहे। यहां देखें इस साल के कुछ सबसे चर्चित बेली और शूज डिजाइन्स की लिस्ट।

1. मेटैलिक बेली डिजाइन्स

फेस्टिव और पार्टी आउटफिट्स के लिए परफेक्ट ट्रेंड में बेली छाई रहीं। गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर्स में शाइनी फिनिश के साथ ग्लिटर वर्क, बीड्स और स्फटिक का उपयोग किया गया। इसमें प्वाइंटेड और राउंड-टो डिजाइन्स खूब छाई रहीं।

Latest Videos

Old Saree से बनवाएं अपग्रेड ड्रेस, करिश्मा कपूर से लें 7 Trendy Ideas

2. ब्लॉक हील बेली

कम्फर्टेबल हील्स के साथ एलिगेंट लुक साल 2024 में खूब छाया गया। ऑफिस और फॉर्मल इवेंट्स के लिए इनको खूब पसंद किया गया। न्यूट्रल शेड्स और मिनिमल डिजाइन के साथ लेदर और मेटैलिक टच काफी ज्यादा खरीदे गए।

3. फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड बेली

वेडिंग्स और एथनिक फंक्शन्स के लिए इस बार ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट्स के लिए फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड बेली छाई रहीं। उनके शानदार डिजाइंस हाथोंहाथ लिए गए। हल्की और सॉफ्ट फिनिश के साथ हैंड एम्ब्रॉयडरी और प्रिंट्स का फ्यूजन खूब देखने को मिला।

4. ट्रांसपेरेंट शूज (PVC Shoes)

क्लियर हील्स और ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ ये खूब छाए रहे। हाई-फैशन और वेस्टर्न लुक के साथ गोल्ड और सिल्वर डीटेल्स छाई रहीं। स्लीक और मिनिमल डिजाइन्स के साथ ट्रांसपेरेंट शूज खूब बिके।

5. स्नीकर्स विद ए ट्विस्ट

कैजुअल और स्टाइलिश लुक के साथ स्पोर्टी वाइब्स के साथ ब्राइट कलर्स खूब डिमांड में रहे। कलर-ब्लॉकिंग, ग्राफिक प्रिंट्स और हाइटेड सोल के साथ इसमें स्मार्ट कैजुअल और डेली वियर के डिजाइंस छा गए।  

6. ग्लिटर शूज

नाइट आउट और पार्टीज के लिए ग्लिटर शूज परफेक्ट रहे। शाइनी और ग्लैमरस लुक देने के वजह से इनको स्टिलेटो और पंप स्टाइल्स में सराहा गया।मल्टीकलर ग्लिटर और मेटैलिक हील्स वाले डिजाइंस खूब पसंद किए गए। 

7. लोफर्स और मोकासिन्स

क्लासिक लुक के साथ कम्फर्ट के लिए ऑफिस और फॉर्मल आउटफिट्स में लोफर्स व मोकासिन्स की नई वैराइटी आई। टैन, ब्लैक और मेटैलिक शेड्स के साथ सॉफ्ट लेदर और सिग्नेचर बकल में इनकी नई डिजाइंस देखने को मिली।

8. थ्रेड वर्क जूती और बेली

एथनिक वियर के लिए खूबसूरत डिजाइन में पारंपरिक थ्रेड और मिरर वर्क से सजी जूती और बेली छाई रहीं। राजस्थानी और पंजाबी स्टाइल वाले फुटवियर के साथ मल्टीकलर्ड थ्रेड वर्क सहारा गया। 

बुटीक वाली आंटी से सिलवाएं Lehenga Design, हल्दी-मेहंदी में करेंगी रॉक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाईकोर्ट ने दी जमानत फिर भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Allu Arjun Arrested: गिरफ्तारी के वक्त भी हंस रहा था Pushpa #Shorts । Pushpa 2
Hanuman Ashtami 2024: कब है हनुमान अष्टमी, क्यों मनाया जाता है यह पर्व?
PM Modi Prayagraj Visit: क्रूज पर सवार होकर भक्ति में लीन दिखे PM मोदी, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद