रियालिटी शो लव आइलैंड की स्टार मौरा हिगिंस ने खुलासा किया है कि आयरलैंड में एक टैक्सी ड्राइवर ने उनकी नींद का फायदा उठाकर उनका यौन उत्पीड़न किया गया था।
रिलेशनशिप डेस्क : हमें लगता है कि सेलिब्रिटीज की लाइफ बहुत सेफ और सिक्योर होती है, उनके साथ रेप या यौन शोषण जैसी घटनाएं कम ही होती है। लेकिन हाल ही में एक टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपनी दर्दनाक स्टोरी का खुलासा किया और बताया कि कैसे एक टैक्सी ड्राइवर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की। आइए आपको बताते हैं आयरलैंड के मशहूर मॉडल मौरा हिगिंस की कहानी कि, जब नींद के नशे में एक टैक्सी ड्राइवर ने उनका रेप करने की कोशिश की। इतने साल तक एक्ट्रेस अपने साथ हुई इस घटना को किसी को नहीं बता पाई थी।
क्या है पूरी घटना
लॉन्गफोर्ड की मूल निवासी और सेलीब्रिटी मौरा हिगिंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे अनुभव के बारे में राज खोला। उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "मैंने अब तक अपने सबसे बुरे एक्सपीरियंस के बारे में किसी को नहीं बताया और मुझे लगता है कि मैं उसके लिए तैयार ही नहीं थी। मेरे साथ सबसे डरावनी घटना तब हुई जब एक टैक्सी ड्राइवर ने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। दरअसल, कुछ समय पहले मैं और मेरे कुछ दोस्त टैक्सी से जा रहे थे। मेरे दोस्त बीच में ही उतर गए और मैं उस समय टैक्सी में अकेली थी और मुझे नींद आ गई। फिर नींद का फायदा उठा का टैक्सी ड्राइवर मेरे पास पीछे सीट पर आकर बैठ गया और मेरी स्कर्ट के ऊपर उसका हाथ था। मैं तुरंत होश में आई और मैंने उसे हटाया। उसकी टैक्सी का नंबर भी याद कर लिया। अगले दिन भी वो मुझे याद था, लेकिन इस घटना के बारे में मैंने कभी किसी को नहीं बताया ना ही इसकी कोई रिपोर्ट की दर्ज नहीं करवाई।"
कौन है मौरा हिगिंस
31 वर्षीय मौरा हिगिंस एक आयरिश टेलीविजन स्टार, एंकर और मॉडल हैं। वह लव आइलैंड 2019 की पांचवीं सीरीज में चौथे स्थान पर रही। शो के बाद उन्होंने कई फैशन और मेकअप ब्रांडों के लिए शूट किया। वह डांसिंग ऑन आइस की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं मौरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
और पढ़ें: ब्लैक डायरी: होने वाली है शादी, याद आ रहे स्कूल टाइम वाले बैड टच के सपने-टीचर का वो छूना