10 साल का बच्चा रेपिस्ट, 12 साल की लड़की कातिल, इस देश में 75,000 से ज्यादा बच्चों किया गया गिरफ्तार

बच्चों को जब सही रास्ता नहीं दिखाया जाता है तो वो गलत रास्ते पर निकल जाते हैं। ब्रिटेन से एक भयावह तस्वीर सामने आई है। जहां 75,000 से ज्यादा बच्चों को अलग-अलग अपराध में गिरफ्तार किया गया है। हैरानी होगी कि एक 10 साल का बच्चा रेपिस्ट निकला। 

 

रिलेशनशिप डेस्क. माता-पिता, स्कूल टीचर, समाज की जिम्मेदारी होती है कि वो बच्चों को सही और गलत का फर्क बताएं। लेकिन जब ये सभी उनपर ध्यान हीं देते हैं तो उनका बिगड़ना तय हो जाता है। इंटरनेट के युग में बच्चे ऑफेंसिव चीजें मोबाइल के जरिए सीखने लगे हैं। ब्रिटेन में बच्चों के बिगड़ने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। द सन (The sun) ने इसे लेकर एक सर्वे किया। पिछले पांच सालों में कितने नाबालिग बच्चे क्राइम के तहत जेल पहुंचे इसकी तस्वीर जब सामने आई तो लोग दंग रह गए।

12 साल का बच्चा सीरियल सेक्स अपराधी

Latest Videos

द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में 75,000 से अधिक बच्चों को हत्या, बलात्कार और बाल शोषण की तस्वीरें रखने सहित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। केंट (Kent ) का रहने वाला 10 साल का बच्चा रेप के जुर्म में तो क्रैम्बिजशायर की रहने वाली 12 साल की बच्ची हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।61 नाबालिग बच्चों को चोरी के वाहनों के लिए गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक 12 साल का बच्चा तो सीरियल सेक्स अपराध में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

लड़कियां भी क्राइम में शामिल

वेस्ट मर्सिया पुलिस ने पिछले पांच सालों में हत्या के लिए 16 साल के नीचे 19 बच्चों को अरेस्ट किया है। जिसमें 12 साल का एक बच्चा, 13 साल का 2, 14 साल का एक, 15 साल की एक लड़की को पकड़ा है।हेरेफ, श्रॉप एंड वर्क्स को कवर करने वाले बल ने एक पुलिस अधिकारी को पीटने के लिए 10 वर्षीय एक लड़के को भी हथकड़ी लगाई। उसी उम्र के एक लड़के को पिछले साल विल्ट पुलिस द्वारा उसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था।

सूचना के तहत मिली जानकारी

इंग्लैंड, वेल्स और एन आयरलैंड में प्रत्येक पुलिस बल को सूचना की स्वतंत्रता अनुरोध के माध्यम से प्राप्त आंकड़े 1 मार्च, 2018 से 1 मार्च, 2023 तक चलते हैं और 15 वर्ष और उससे कम आयु के बच्चों के अपराध के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने उत्तर वेल्स को अति-युवा अपराधियों के लिए सबसे खराब क्षेत्रों में से एक के रूप में बताया है। यहां पांच सालों में 10-13 साल के 285 बच्चों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीसाइड की क्लीवलैंड पुलिस ने इसी अवधि में सिर्फ 10 और 11 साल की उम्र के 48 बच्चों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों से पिछले पांच सालों में कई और बच्चों को यौन अपराध समेत अलग-अलग क्राइम के लिए पकड़ा गया है।

और पढ़ें:

लड़की के चक्कर में सुपारी किलर की भेंट चढ़ गया स्कूली छात्र, सिरफिरे आशिक ने दिया मौत का कॉन्ट्रैक्ट

वजन कम करने के साथ-साथ आलू सेहत पर करता है ये 6 कमाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM