ब्लैक डायरी:मां मर रही थी और पिता बना रहा था किसी और से संबंध, बेटे को आया गुस्सा और...

एक बेटा कभी यह नहीं देख सकता है कि उसका पिता उसकी मां को छोड़कर किसी और के साथ अफेयर कर रहा हो। अगर उसे इसका पता चलता है तो वो अंदर से टूट जाता है।

रिलेशनशिप डेस्क. एक महीने पहले उसकी मां की अस्पताल में कैंसर से मौत हो गई। उस वक्त उसका पिता किसी और महिला के साथ था। कहानी सूर्यकुमार (बदला हुआ नाम) की है। जो अपने पिता से इतना गुस्सा है कि उन्हें हानि पहुंचाने के बारे में सोचने लगा है। मां के जाने पर वो खुद को काफी अकेला महसूस करता है। आइए बताते है पूरी कहानी और एक्सपर्ट क्या राय देते हैं सूर्यकुमार को संभलने के लिए।

सूर्यकुमार बताते हैं कि मैं अपने माता-पिता का इकलौता लड़का हूं। पिता की उम्र 53 साल की है, जबकि मां 50 की थी। सालों से कैंसर से पीड़ित थी। मां की बीमारी के दौरान से पिता बदल गए थे। वो उनके साथ वक्त नहीं गुजारते थे। कुछ वक्त बाद मुझे ऐसा लगा कि उनका अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। जब भी मैं उनके कमरे में जाता था वो अपना लैपटॉप बंद कर लेते थे।

Latest Videos

बतौर सूर्यकुमार,'एक दिन मैंने उनका मोबाइल देखा तो दंग रह गया। मां की सहेली के साथ उनकी कुछ तस्वीरें थी। दोनों एक दूसरे की बाहों में थे। उनके बीच रोमांटिक चैट भी हुए थे।तब मैं जीवित थी, लेकिन मैंने उनसे कुछ नहीं कहा आखिरी वक्त में उनका दिल नहीं तोड़ना चाहता था।' कुछ दिन पहले जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले गया। लेकिन वो मां के अंतिम वक्त में वहां नहीं पहुंचे। मां के अंतिम संस्कार के दो हफ्ते बाद उसने बताया कि वो एक पुराने दोस्त के पास मिलने जा रहे हैं तो मैंने उनसे पूछ लिया कि वो औरत है ना जो मां की दोस्त है। जिस पर उसने कहा कि वो तुम्हारे मां के जाने के गम से उबरने में मदद कर रही है।

मैं अपने पिता को बताना चाहता हूं कि वो कितने घटिया इंसान हैं। कभी-कभी मेरा मन उन्हें मारने का करता है। मुझे मां की बहुत याद आती है। उनके लिए शोक करने की जरूरत है। लेकिन मैं कैसे कर सकता हूं जब वह उसकी याददाश्त का अनादर कर रहा हो।

एक्सपर्ट की राय-अपने पिता पर आपका गुस्सा स्वाभाविक है। वो आपकी मां के लिए उस तरह से नहीं थे जिस तरह से उनके अंतिम दिनों में होना चाहिए थे। अब वो आपके साथ भी नहीं है। लेकिन हर कोई इतना मजबूत नहीं होता है। किसी कमजोर पल में आपके पिता उस महिला के साथ हो गए। हो सकता है कि आपकी मां को इस बारे में पता हो, लेकिन वो जानती हो कि उनका सफर ज्यादा नहीं है इसलिए उन्होंने आपके पिता को कुछ नहीं कहां। अगर आपके पिता किसी और के साथ हैं तो उन्हें जाने दें। इस दर्द से उबरने के लिए काउंसलर की मदद ले सकते हैं। अपनी भावनाओं के बारे में किसी और से बात करने से भी मदद मिलेगी।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

इंस्टाग्राम पर ढूंढा हमशक्ल, फिर 50 बार चाकू से गोदा, फिल्मी स्टोरी को फेल कर देगी वारदात की ये कहानी

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और होटल में लूट गई इज्जत, मां को मिला जब अश्लील वीडियो तो खुला शर्मनाक राज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग