
रिलेशनशिप डेस्क. एक महिला कितनी भी पावरफुल हो...उसके अंदर ममता का एक अलग ही लेबल होता है। बच्चे की बात आने पर वो मोम की तरह हो जाती है। वो उसका रोना बर्दाश्त नहीं कर सकती है। लेकिन एक सक्सेसफुल मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। अपने 4 साल के बच्चे के साथ गोवा घूमने जाती है और होटल के कमरे में उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार देती है। ये कहानी सूचना सेठ की है।
ये वहीं, सूचना सेठ है जिसने 2020 में द माइंडफुल एआई लैब (The Mindful AI Lab) की शुरुआत की। इतना ही नहीं उनके पास आर्टिफिशियल लैंग्वेज, मशीन लर्निंग, नेटुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और टेक्स्ट माइलिंग सेक्टर में 4 अमेरिकी पेटेंट भी हैं। हार्वर्ड रिटर्न सूचना सेठ सफल महिलाओं में से एक गिनी जाती है वो इस तरह की करतूत करेंगी किसी को यकीन नहीं हो रहा है। चलिए पहले पूरी कहानी बताते हैं कि कैसे एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने निकल पड़ी।
6 जनवरी से शुरू हुई कहानी
39 साल की सूचना सेठ अपने चार साल के बेटे के साथ 6 जनवरी को बेंगलुरू से गोवा पहुंची थी। बेटे के साथ उसने कैंडोलिम इलाके के मौजूद सोल बनयान ग्रैंड होटल में चेक इन किया। होटल की बुकिंग पहले से उसने करा रखी थी। 6,7 और 8 जनवरी को वो अपने मासूम बच्चे के साथ गोवा को एक्सप्लोर किया। 8 जनवरी को ही उसने रात में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या उसने तकिये से गला दबाकर की या तौलिए से। रात 10 बजे के करीब में उसने होटल के रिसेप्शन को कॉल किया और कहा कि बेंगलुरू जाने के लिए कैब बुक कर दें। ये बात होटल वाले को थोड़ा अजीब लगा कि गोवा से बेंगलुरू कैब से...वो फ्लाइट से क्यों नहीं जा रही है। होटल स्टाफ ने सूचना को फ्लाइट से जाने की सलाह भी दी। लेकिन वो नहीं मानी और कहा कि वो लोग पैसे की परवाह ना करें।
कैब से जाने के पीछे था ये मकसद
दरअसल, सूचना को अपने बेटे की लाश को ठिकाने लगा था। वो लाश को बैग में रखकर एयरपोर्ट जा नहीं सकती थी। ना ही गोवा से पूरी तरह अवगत थी ताकि शव को ठिकाने लगा पाए। इसलिए उसने कैब बुलाया, ताकि रास्ते में शव को कही फेंक देगी। लेकिन कहते हैं ना कि गलत काम कभी छुपता नही हैं।
होटल स्टाफ ने खोल दी पोल
सूचना जब होटल से चेकआउट करके बेंगलुरू की तरफ रवाना हुई। तो इधर होटल स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचे। वहां पर उन्हें तौलिए और फर्श पर खून का धब्बा दिखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जब वो होटल चेक इन की थी तो उनका बेटा उनके साथ था। लेकिन निकलते वक्त वो नजर नहीं आया। होटल कर्मचारी की सूचना के बाद पुलिस ने होटल के ट्रैवल डेस्क से उस ट्रैवल एजेंसी का नंबर लिया, जिसने सूचना सेठ के लिए इनोवा कार भेजी थी। अब कार के ड्राइवर का नंबर गोवा पुलिस के पास था पुलिस ने उस ड्राइवर को फोन मिलाया।फोन मिलाते ही उससे कहा कि वो कार में बैठी मैडम से उसकी बात कराए।
सूचना सेठ से पुलिस ने की बात
इसके बाद पुलिस ने फोन पर सूचना से पूछा कि आपका बेटा कहा है? उसे अपने साथ क्यों नहीं ले कर गईं। जिस पर उसने जवाब दिया कि वो गोवा में ही एक रिश्तेदार के पास है। कुछ दिन बाद लौटेगा। उसने रिश्तेदार का पता भी पुलिस को दे दिया। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। लेकिन वो पता गलत निकला। पुलिस को शक हुआ और उसने कैब ड्राइवर को कहा कि जहां भी पुलिस स्टेशन दिखें वहां पर कार को रोक देना।तब कैब बेंगलुरु से 200 किलोमीटर पहले कर्नाटक के ही चित्रदुर्ग इलाके से गुजर रही थी। ड्राइवर की नजर चित्रदुर्ग में ही मौजूद आईमंगला पुलिस स्टेशन पर गई। उसने कैब को थाने में घुसा दिया। सूचना सेठ कुछ समझ पाती, ड्राइवर ने वहां की पुलिस को सारी बात बता दीं और गोवा पुलिस से बता करा दी।
कर्नाटक पुलिस ने ली तलाशी
पूरा मामला समझने के बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना और कार में रखे सामान की तलाशी लेने लगी। कार में एक बड़ा सा बैग मिला, जिसमें 4 साल के मासूम की लाश रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बच्चे की हत्या करने के बाद सूचना ने अपनी कलाई भी काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। खून के निशान उसके ही थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि एक बिजनेसवूमन ने ऐसा क्यों किया। ये बात सामने आई है कि उसका पति के साथ तलाक हो रहा है और मामला कोर्ट में है।
और पढ़ें:
सूचना सेठ कौन है, AI स्टार्टअप CEO, गोवा में बेटे की हत्या, गिरफ्तार
B-टाउन की अजब-गजब तलाक की 5 कहानी, जो आम लोगों के लिए है पेचीदा