नाबालिग लड़की ने भागने से किया इंकार, तो सनकी आशिक ने उतार दिया मौत के घाट

प्रेमी ने लड़की को गांव के जंगल में मिलने बुलाया। फिर साथ में चलने के लिए कहा, लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसकी हत्या करके फरार हो गया।

रिलेशनशिप डेस्क. कब उम्र के प्यार की खूबसूरती पर ना जाने कवि कितनी सारी कविताएं लिखी हैं। लेकिन रियल लाइफ में कम उम्र का प्यार काफी खतरनाक होता है। जिंदगी का कोई तजुर्बा नहीं होने की वजह से वो सिर्फ भाववेश में ऐसा कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए जानलेवा साबित होता है। झारखंड के चतरा से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई। जहां एक नाबालिग लड़की को प्यार करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर नाबालिग हत्याकांड से पर्दा उठा दिया और जो सच सामने आया वो हैरान करने वाला था।

चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के पोटम गांव में नाबालिग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी संतोष कुमार ने किया था। पुलिस की मानें तो संतोष नाबालिग छात्रा को गांव के जंगल में बुलाया। उसे अपने साथ भागने के लिए जोर दिया। लेकिन लड़की ने यह कहकर उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि इससे परिवार वालों के इज्जत और मान सम्मान को ठेस पहुंचेगा। जिसके बाद संतोष गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने पत्थर से मार-मारकर लड़की की हत्या कर दी। इसके बाद गायब हो गया।

Latest Videos

महुआ चुनने गई थी लड़की 

11वीं क्लास की छात्रा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय पढ़ती थी और गर्मी की छुट्टी मनाने अपने गांव आई थी। घरवालों की मानें तो वो मंगलवार को अपने गांव के पास के ही महुआ पेड़ से डोरहा चुनने गई हुई थी। इसके बाद से गायब हो गई थी। गांव के पास जंगल में उसका शव मिला और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सनकी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही छात्रा की हत्या में प्रयुक्त पत्थर, चप्पल, छात्रा के कपड़े और एक फोन बरामद कर लिया है।

बच्चों पर नजर रखें माता-पिता

कम उम्र के प्यार में किसी की जान जाने का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। सवाल है कि लड़के या लड़कियों को कैसे समझाया जाए कि जिसे वो प्यार समझ रहे हैं वो महज आकर्षण हैं। इसके लिए जरूरी है कि माता-पिता बिना शर्माएं अपनी बच्चों से बात करें। उन्हें बताये कि अभी पढ़ाई ज्यादा जरूरी है, प्यार करने के लिए बहुत उम्र पड़ी है। इसके साथ ही उनपर दबाव भी ना डालें, क्योंकि गुस्से में बच्चे अक्सर गलत कदम उठा लेते हैं।

और पढ़ें:

लाशों से लाखों छाप रहा अमेरिकी कपल, धड़ल्ले से मुर्दाओं के बेचता था बॉडी पार्ट्स

18 साल की Shivani Tomar को पिता ने क्यों दी दर्दनाक मौत, मगरमच्छ के बीच फेंक दी लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short