प्यार में डूबे कपल ने वैलेंटाइन डे पर पानी के अंदर किया सबसे लंबा KISS, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें Video

Published : Feb 15, 2023, 06:03 PM IST
Miles Cloutier and Beth Neale

सार

एक कपल ने दुनिया के सबसे लंबे अंडरवाटर किस के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। बेथ निएले और माइल्स क्लॉटियर ने चार मिनट और छह सेकंड तक पानी के अंदर किस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। 

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार में डूबे कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास मौका होता है। इस दिन कपल्स कुछ हटकर करना चाहते हैं। रोमांटिक डे को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। साउथ अफ्रीका के रहने वाले एक कपल ने अनोखे अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस कपल ने स्विमिंग पूल के अंदर 4 मिनट 6 सेकंड तक एक दूसरे को किस किया। ये अबतक का पानी के अंदर किए गए किस से ज्यादा वक्त का रहा है। जिसकी वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कपल का नाम दर्ज कर लिया गया है।

पानी के अंदर रोमांस देखने उमड़ी थी भीड़

साउथ अफ्रीका के रहने वाले इस कपल का नाम हैं माइलेस क्लॉटीयर और बेथ नीएले (Miles Cloutier and Beth Neale)। फूल और चॉकलेट से इतर कपल ने पानी के अंदर किस (KISS) करके हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया। माइलेस और बेथ ने मालदीव में लक्स साउथ एरी एटोल रिसॉर्ट में एक इन्फिनिटी पूल में किस किया। इस पल को रिकॉर्ड किया गया। गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले कपल को देखे के लिए वहां पर भीड़ उमड़ी थी।

 

 

पेशे से गोताखोर हैं कपल

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने किस का वीडियो शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा गया,'इन लवबर्ड्स ने एक नया पानी के नीचे किस रिकॉर्ड बनाया क्योंकि उनका वो प्यार के सागर में डूबे हुए थे।'वीडियो में देख सकते हैं कि कपल कितने शांत हैं और एक दूसरे के किस कर रहे हैं। पानी के अंदर वो जरा सा भी बेचैन नहीं दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो प्यार की गहराई में डूब गए हैं।

पांच साल पहले हुई थी मुलाकात

माइलेस क्लॉटीयर और बेथ नीए पांच साल पहले बरमूडा में मिले थे और अब अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं।ये कपल शादीशुदा नहीं है, हालांकि इन्होंने पहले ही सगाई कर रखी है। दोनों पेशे से गोताखोर हैं। 13 साल पहले 3 मिनट 24 सेकंड का गिनीज रिकॉर्ड बनाया गया था जिसे कपल ने तोड़ दिया।

और पढ़ें:

पार्टी में जाने से पहले झटपट पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो इन 3 चीजों से तैयार करें फेस पैक

कहीं फ्रीज में तो कहीं पलंग के नीछे छुपाई गई लाश, ऐसे खतरनाक आशिक से बचके रहें लड़कियां

 

PREV

Recommended Stories

वह उसे जान से ज्यादा चाहती थी, लेकिन उसकी ये आदतें लड़के को आखिर क्यों डराने लगीं?
मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?