सार
आप पार्टी के लिए जाने वाली हैं और स्किन पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो हम आपको DIY फेस पैक बताने वाले हैं। इसे लगाने के तुरंत बाद आपका चेहरा चमक उठेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क.किसी पार्टी या इवेंट में जाने के लिए आखिरी मिनट में आपको कॉल आ जाए। ऐसी स्थिति में आपको घबराहट की स्थिति पैदा हो सकती है। सबसे पहले चिंता होती है कि क्या पहने। दूसरा स्किन इतनी अच्छी नहीं लग रही है, इसमें तुरंत ग्लो (Skin care tips) कैसे लाया जाए। अगर आपको तुरंत ग्लो चाहिए तो हम आपको DIY नुस्खा बताने जा रहे हैं। तीन चीजों का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाने से तुरंत त्वचा निखर उठता है। इतना ही नहीं दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं। तो चलिए बताते हैं किन चीजों से तैयार करना है फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस
1 बड़ा चम्मच मैश किया हुआ खीरा
1 बड़ा चम्मच मैश किया हुआ पपीता
ऐसे चेहरे पर करें इस्तेमाल
इन सामग्रियों को अच्छी मिलाएं और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक चेहरे पर रखें जिससे इसका रस रोमछिद्रों में ठीक से जा पाए। फिर इसे धो लें। फिर आप अपना मेकअप लगा सकती हैं। त्वचा कोमल महसूस होती है और मेकअप के लिए एकदम सही बेस बन जाता है।
ऐसे चेहरे पर काम करता है फेसपैक
इसके बाद इसका इस्तेमाल करें।अगर आपको टमाटर से एलर्जी नहीं है, तो यह मुंहासों को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। टमाटर विटामिन सी, ए और के से भरपूर होता है। यह चेहरे पर ऑयल के प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है। इससे आपकी स्किन फ्रेश बनी रहती है। इसके अलावा यह सूजन को भी ठीक कर सकता है। खीरा ड्राई स्किन को ठीक करके तुरंत चमक देता है। वहीं, स्किन को हाइड्रेट करता है। जो त्वचा की कई समस्याओं का मुकाबला करता है।
बता दें कि अगर आपको स्किन एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट कर लें। कई लोगों को टमाटर और खीरा से चेहरे पर रैशेज हो जाता है। ऐसे लोगों को फिर ये वाला फेसपैक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें:
बड़े और लूज ब्रेस्ट के कारण कम हो गया है कॉन्फिडेंस, तो इस तरह सुडौल करें अपने स्तन
कंडोम-नसबंदी से मिलेगा छुटकारा ! पुरुषों के लिए बनाई गई गर्भनिरोधक गोलियां