Friendship Day: भूलकर भी दोस्तों को गिफ्ट ना करें ये 5 चीजें, नहीं तो दुश्मनी में बदल सकती है दोस्ती!

Friendship Day Gift Avoid Tips: इस फ्रेंडशिप डे अपने फ्रेंड्स को भूलकर भी कुछ ऐसा ना दें जिससे दोस्ती में दरार आए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स को अपनी दोस्त को आप कभी ना दें।

रिलेशनशिप डेस्क: जिस तरह लवर्स के लिए वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है। उसी तरह दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे भी काफी स्पेशल होता है। इस दिन सभी अपने दोस्तों को कार्ड, फूल या कुछ न कुछ गिफ्ट्स देते हैं। ताकि वो अपने प्यारे दोस्तों को स्पेशल फील करवा सकें। लेकिन ऐसे में आप कुछ भी उठा कर नहीं दे सकते हैं। इसके लिए आपको इस बात ध्यान जरूर देना होगा कि आप ऐसा कुछ भी अपने फ्रेंड्स को न दे जिसे आपकी दोस्ती या आपके दोस्त पर बूरा प्रभाव पड़े। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप भूलकर भी अपने प्यारे दोस्तों को न दें।

1. सूखे या नकली फूल

Latest Videos

आज के समय में हम हर तरीके के, हर प्रकार के नकली फूल बाजार में उपलब्ध हैं। ये देखने में तो बहुत आकर्षक लगते हैं लेकिन ये गिफ्ट देने के लिए नहीं बल्कि घर की साज-सज्जा के लिए ही होते हैं। इसलिए इन्हें कभी भी गिफ्ट ना करें। इसकी जगह आप अपने दोस्त को असली और ताजे फूल भेंट दे सकते हैं।

2. महंगी कटलरी 

आजकल बाजार में अच्छी से अच्छी और महंगी से महंगी कटलरी उपलब्ध है। लेकिन भले ही ये कितनी ही महंगी क्यों ना हो, कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो आपको कभी किसी को छूरी-कांटों का सेट यानि कटलरी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। यह आपके संबंध में कड़वाहट भर देती है, इसकी जगह आपको बर्तनों का सेट गिफ्ट कर सकते हैं।

3. हैंड बैग देना

हैंड बैग, वॉलेट्स और पैसे रखने का कोई सामान हमेशा स्वयं खरीदना चाहिए, इसे ना तो गिफ्ट करना चाहिए ना ही कभी गिफ्ट में लेना चाहिए। इसे गिफ्ट में करने का अर्थ यह है कि आप अपना धन दूसरे को दे रहे हैं। इसके स्थान पर आप कोई अच्छा नॉवल या अपने दोस्त के पसंद की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।

4. जल संबंधी कोई शो पीस

ऐसा शो पीस जिसमें पानी हो या जिसका संबंध पानी से हो, जैसे कि एक्वेरियम, किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। दरअसल जल संबंधी कोई भी वस्तु रखने का एक खास नियम होता है, अगर आपके दोस्त को वह नियम ना पता हो तो यह उनके लिए बुरा साबित हो सकता है। इसकी जगह विंड शाइम गिफ्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन है।

5. अचार 

वैसे तो कोई किसी को अचार गिफ्ट नहीं करता लेकिन फिर भी कभी किसी से आपको आचार लेना पड़ जाए तो उसे इसके बदले कुछ पैसे अवश्य दें। अन्यथा यह आपके संबंध में खटास घोल देते हैं। आप किसी को बेड शीट या बेड कवर गिफ़्त करते हैं तो ये अच्छा विकल्प है।

और पढ़ें- International Friendship Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास, महत्व और थीम

International Friendship Day 2023: अपने जिगरी दोस्त को भेजिए ये 10 विशेज, गहरा होगा दोस्ताना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025