- Home
- Lifestyle
- Relationship
- International Friendship Day 2023: अपने जिगरी दोस्त को भेजिए ये 10 विशेज, गहरा होगा दोस्ताना
International Friendship Day 2023: अपने जिगरी दोस्त को भेजिए ये 10 विशेज, गहरा होगा दोस्ताना
- FB
- TW
- Linkdin
अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं
जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं।
Happy friendship Day1!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day!
तुम गिरोगे तो दोस्त उठाएंगे
हंस लेने के बाद देते हैं हाथ
ऐसे कमीने लेकिन प्यारे दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तूफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
Happy Friendship Day!
दोस्ती में नुकसान नहीं देखा करते, मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते,
गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते..!!
Happy Friendship Day!
उन दोस्तों को संभालकर रखना
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेती है।
ऐसा ही मेरा दोस्त भी है
जो मेरे चेहरे पर उदासी में भी मुस्कान लाता है।
Happy Friendship Day!
दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।
जिनको मिलती है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।
Happy Friendship Day!
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
Happy Friendship Day!
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy friendship Day!
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो।
Happy friendship Day!
और पढ़ें:
Friendship Day 2023: भारत के इन 5 जगहों को अपने दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर