
Honeymoon Tips For Newlyweds: पटना की रहने वाली महिरा (बदला हुआ नाम) बताती हैं कि हनीमून को लेकर मेरे कई सपने थे, लेकिन मेरे पति ने इसे खराब कर दिया। अपने दीदी और जीजा जी को साथ ले जाकर उसने वो वक्त दिया ही नहीं, जो सिर्फ हम दोनों के लिए होता। ये कहानी सिर्फ माहिरा की नहीं हैं, अक्सर हनीमून के दौरान कुछ ऐसी गलतियां नए कपल कर बैठते हैं, जो उनके रिश्ते में लड़ाई का बीज बो देते हैं। तो चलिए हम आपको यहां पर 4 ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे हनीमून के दौरान नहीं करनी चाहिए।
हनीमून पर अक्सर कपल अपनी फैमिली या फिर दोस्तों को लेकर चले जाते हैं। जिसकी वजह से दोनों साथ में वक्त खुलकर नहीं जी पाते हैं। एक दूसरे को समझ नहीं पाते हैं, जबकि हनीमून का मतलब ही कपल टाइम होता है। मतलब एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग बनाना, एक दूसरे के बारे में जान लेना, ताकि आगे की राह मुश्किल भरा ना हो। इसलिए हनीमून पर फैमिली या फ्रेंड्स को साथ लेकर बिल्कुल ना जाएं।
हनीमून होता है, एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजराना। ऐसे में हर दिन दर्जनों जगह घूमने की प्लानिंग मत कीजिए। इससे थकान होगी और आप रिलैक्स नहीं कर पाएंगे। हनीमून पर एक दिन में एक-दो जगह ही घूमें और ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ बातचीत और रोमांस में गुजारें।
हनीमून पर अक्सर कपल अपने पास्ट की बातें बताने लगते हैं। जो उनके रिश्ते में एक ऐसा बीज बो देता है, जो बाद में किसी लड़ाई-झगड़े में फूट पड़ती है। इसलिए हनीमून पर अपने पुराने प्यार के कहानी-किस्से तो भूलकर भी एक दूसरे से शेयर ना करें।
और पढ़ें: मेरी गर्लफ्रेंड को मेरी ही मां भेजती है 'गंदे मैसेज'! सच जानकर हिल गया मैं सब कैसे संभालू
हनीमून पर बार-बार फैमिली को कॉल या वीडियो कॉल नहीं करना चाहिए। इससे भी सामने वाला डिस्टर्ब होता है। हर दिन सिर्फ एक ही बार फैमिली से बात करें। दोस्तों से भी ज्यादा कनेक्ट ना हो।
अक्सर कपल हनीमून पर बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं। शादी का खर्च और फिर हनीमून का खर्च दोनों आर्थिक तनाव बढ़ा सकता है। इसलिए पूरी प्लानिंग बजट के हिसाब से ही करें। होटल लेने से लेकर घूमने तक की प्लानिंग सोच समझकर करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पति ने मुझे किडनी दी… क्या ये मेरा पाप बन गया? प्रेमानंद जी महाराज का जवाब दिल छू लेगा