Mother Girlfriends Conflict: मेरी मां मेरी गर्लफ्रेंड को गंदे मैसेज भेजा करती है, और इस बात में मैं बेखबर था। लेकिन एक दिन जब मैंने उसके मोबाइल में देखा तो दंग रह गया। मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे कुछ नहीं बताया ये सोचकर कि कहीं रिश्ते में दरार ना आ जाए।
Emotional Relationship Story: मैं 36 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 32 की है। मैं ऐसा इंसान हूं जिसे जिंदगी में बहुत कम चीजें झकझोर पाती हैं। इसलिए मेरे दोस्त मुझे मजाक में ‘स्टोइक, इमोशनली-कॉन्स्टिपेटेड इडियट’ कहते हैं, और सच कहूं तो ये बिल्कुल गलत भी नहीं है। लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे बिल्कुल उलट स्वभाव की है-शांत, नरम, समझदार और बेहद दयालु। शायद यही वजह है कि लोग हैरान होते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे को कैसे इतने अच्छे से निभा लेते हैं।
लेकिन हाल ही में मुझे एक ऐसा सच पता चला जिसने मेरे अंदर तक हिला कर रख दिया। मुझे पता चला कि मेरी मां मेरी गर्लफ्रेंड को लंबे समय से गंदे, अपमानजनक और तकलीफदेह मैसेज भेजती रही है। अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इस स्थिति को कैसे संभालूं। इस दर्द में घिरा युवक अपनी कहानी दुनिया के सामने रखकर सलाह मांग रहा है ताकि वह सही कदम उठाकर अपनी पार्टनर को ठीक तरह सपोर्ट कर सके। शख्स ने रेडिट पर पूरा वाकया बताया और पूछा कि मुझे ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।
10 साल से एक दूसरे को जानते हैं
शख्स ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 8 साल से रह रहा है। 10 साल से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। वो प्रोफेसर है और बेहद शांत, नरमदिल इंसान है। वो दुनिया की सबसे दयालु इंसानों में से एक है। वह थोड़ी सी शर्मिली और गूफी और मजाकिया भी है। मुझे उसके हर रूप से प्यार है। मैंने अपने जीवन में किसी से इतना प्यार नहीं किया।
मोबाइल देखा तो मां का सच सामने आया
लेकिन कल रात जो हुआ, उसने मुझे भीतर तक हिला दिया। मैंने गलती से उसकी चैट में मेरी मां के भेजे हुए मैसेज देख लिए। जिसे मैं अब दिमाग से निकाल नहीं पा रहा हूं। हुआ कुछ ऐसे कि मेरा फोन चार्ज पर था। मैंने इंस्टा रिल्स देखने के लिए उसका मोबाइल ले रखा था। हम दोनों ऐसा अक्सर करते हैं। तभी उसकी एक दोस्त का DM आया। मैं आमतौर पर उसकी दोस्त को मजाक में कोई silly फोटो भेज देता हूं ताकि उन्हें पता चले कि मैं हूं। लेकिन यह मैसेज मजाक नहीं था। वह उसकी दोस्त का एक कम्फर्टिंग मैसेज था,जिसके साथ मेरी गर्लफ्रेंड द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट्स थे।
कुछ मैसेज ने मुझे हिलाकर रख दिया
मैंने थोड़ी हिचकिचाहट में उन स्क्रीनशॉट्स को खोला… और शुक्र है कि खोला। क्योंकि उसमें मेरी मां के कई मैसेज थे। जो क्रूर, अपमानजनक, चोट पहुंचाने वाले थे। उन मैसेजे की डेट्स भी अलग-अलग थीं। मलतब यह कोई एक दिन की बात नहीं थी। ये कब से चल रहा था, मुझे नहीं पता। कुछ मैसेज पढ़कर मेरा खून खौल गया। मेरी मां ने मेरी गर्लफ्रेंड को बहुत उल्टा सुल्टा बोल रखा था। उसे कई बार अपने शब्दों से अपमानित करती आ रही थी। मां के कुछ मैसेज ऐसे थे-शायद उसने प्रपोज इसलिए नहीं किया क्योंकि तुमने उसे बच्चा नहीं दिया। मर्द placeholders को नहीं अपनाते। ‘अगर तुम लड़कों की तरह कपड़े पहनना छोड़ दो और मेकअप कर लो, तो शायद वह तुम्हें दोस्त नहीं, पत्नी की तरह देखे।’ 'तुम उसे परिवार से दूर कर रही हो। वह पहले घर आता था।' 'तुम खुद को क्या समझती हो? तुम खुशकिस्मत हो कि उसने तुम्हें घर लाया भी। तुम जैसी लड़कियों को commitment नहीं मिलता।' 'तुम उसके लायक नहीं हो।' इन मैसेज को देखकर मेरा दिल बैठ गया।
मेरी गर्लफ्रेंड अकेले ये बर्दाश्त कर रही थी
मेरी गर्लफ्रेंड मेरी मां की गलत बातें चुपचाप सुनती आ रही थी। वो अकेले ये सब झेल रही थी।वो अपना दर्द छुपाकर मेरे साथ हंसती रही, चलती रही। मुझे पता है वह conflict अवॉइड करती है। वह किसी को तकलीफ नहीं देना चाहती। शायद उसे लगा होगा कि यह मुझे मां के खिलाफ न खड़ा कर दे। पर सच यह है कि मैंने अपनी साइड चुन ली है। और वह मेरी मां नहीं है।

और पढ़ें: रिश्ता बचाएं या फिर सेल्फ रिस्पेक्ट चुनें? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया सही रास्ता
अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।
मेरे पास दो रास्ते हैं और मैं उलझ गया हूं-
1. क्या मैं धीरे से उसे बता दूं कि मैंने मैसेज देखे, और मैं उसके साथ हूं?
उसे बताऊं कि यह उसकी गलती नहीं है, और उसे मेरी मां की गंदगी को अकेले सहने की जरूरत नहीं?
2. या फिर मैं अपनी मां से खुद बात करूं, और अपनी गर्लफ्रेंड को इसमें शामिल न करूं?
लोगों के कमेंट
रेडिट पर लोगों ने शख्स के उलझन को सुलझाने की कोशिश की। एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा कि अगर आपकी मां इस तरह का जहरीला बर्ताव कर रही हैं, तो आपको भी सीमाएं तय करनी होंगी। सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर सच बताएं। उसे बताएं कि ये मैसेज आपको गलती से दिखे, लेकिन अब जब सच सामने है तो आप पूरी तरह उसके साथ हैं। उसे भरोसा दिलाएं कि वह अब आपकी मां की इस टॉक्सिक हरकत को अकेले नहीं झेलेगी। इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड के फोन से अपनी मां को ब्लॉक कर दें, ताकि वह आगे कोई गलत संदेश भेज ही न सके। दूसरा कदम-अपनी मां से सख्त बातचीत करना। उन्हें साफ बता दें कि उनका यह व्यवहार अस्वीकार्य है और आगे से आप दोनों के बीच बातचीत कैसी होगी, इसकी सीमाएं आप ही तय करेंगे। एक अन्य यूजर ने सहमति जताते हुए कहा कि किसी भी अजनबी के साथ इस तरह की भाषा गलत है, तो फिर अपने पार्टनर के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें: मैं अपने गे पति के बच्चे की मां बनने वाली हूं, वो सिर्फ मुझसे....': जानें अनोखे कपल की कहानी
