Happy grandparents day 2023: अपने दादा-दादी या नाना-नानी को इस तरह दें ग्रैंड एस पेरेंट्स डे की बधाई

Grandparents day 2023: हर साल सितंबर के पहले संडे को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाता है। ऐसे में आप अपने दादा-दादी या नाना नानी को इन प्यारी विशेज के साथ बधाई दे सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: हर किसी की जिंदगी में पेरेंट्स के साथ-साथ ग्रैंड पेरेंट्स का भी बहुत महत्व होता है। कहते हैं बच्चों के सिर पर दादा-दादी और नाना नानी का साया होना बहुत जरूरी है। जैसा कि हर साल हम मदर्स डे, फादर्स डे मनाते हैं। इस तरह से ग्रैंड पैरेंट्स डे भी मानते हैं। हर साल सितंबर के पहले रविवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत पोते पोती और नाती नातिन अपने ग्रैंडपेरेंट्स को बधाई देकर कर सकते हैं...

ग्रैंडपेरेंट्स डे का इतिहास

Latest Videos

सबसे पहले आपको बताते हैं कि ग्रैंड पैरेंट्स डे क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत वेस्ट वर्जीनिया की एक महिला मैरियन मैकक्वाडे ने की थी, जो अपने पोते-पोतियों के साथ ग्रैंडपेरेंट्स डे मानती थी और दो पीढ़ियों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश करती थी। उनके इसी प्रयासों के कारण 1978 में राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ग्रैंडपेरेंट्स डे को नेशनल हॉलीडे डिक्लेअर किया और तब से हर साल यह दिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा।

ग्रैंड पेरेंट्स डे 2023 बधाई संदेश

1. ग्रैंड पेरेंट्स डे के मौके पर, मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप हमेशा मेरे जीवन में धूप की तरह रहे हैं। जब मैं सुस्त था तो मेरी मुस्कुराहट का कारण बनें, जब मुझे भूख लगती थी तो मेरी कुकी और जब मैं खेलना चाहता था तो मेरा दोस्त बनें। मेरी सारी शरारतों को प्यार से सहने के लिए धन्यवाद।

2. मेरे बचपन की यादें आपके प्यार के बिना अधूरी हैं, लेकिन मेरी जवानी की यादें मजेदार नहीं हैं क्योंकि उनमें आपकी कमी है। मुझे दुख है कि मेरी उम्र बढ़ने के कारण मैं आपको समय नहीं दे सका। ग्रैंड पेरेंट्स डे पर आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।

3. जब मेरे माता-पिता अपने ऑफिस में बिजी थे, तो आप दोनों ने मेरी देखभाल की और मेरे जीवन को आकार दिया। आपने मुझे नई चीजें सिखाने, मेरे साथ खेलने और बेस्ट दादा-दादी या नाना-नानी बनने में अपना सारा समय दिया। मेरे जीवन में आपकी बहुत खास जगह है। ग्रैंड पेरेंट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!!

4. एक चीज जिसने मुझे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने में मदद की है, वह है आपकी सलाह... आपने हमेशा मेरे साथ अपने अनुभव शेयर किए हैं और मुझे नई चीजें सीखने को मिली हैं, जिससे मुझे अपने जीवन में मदद मिली है। ऐसे ग्रैंड पेरेंट्स होने के लिए धन्यवाद।

5. जब मैं बच्चा था, तो स्कूल जाते समय आप हमेशा मुझे पॉकेट मनी देते थे, मेरी पसंदीदा चॉकलेट खरीदते थे और थके होने पर भी मेरे साथ खेलते थे। आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है। हैप्पी ग्रैंड पैरेंट्स डे

ग्रैंड पेरेंट्स डे 2023 शायरी

1.  मां-बाप का तो सिर पर बस हाथ काफी होता है, पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है। हैप्पी ग्रैंड पैरेंट्स डे

2.  दुःख का बादल उसकी वजह से घर से दूर ही होता है, किसी ने सच ही कहा है घर में एक बुजुर्ग का होना जरूरी होता है।

3. थोड़ा वक्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी या नाना-नानी के लिए, क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक्त बचा नहीं है।

4.  दादा-दादी का साथ, उनका विश्वास, जीवन का सच्चा सुख है, उनके चरणों में शीश झुके हमेशा, यही हमारा परम-धर्म है।

5. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है ‪‎दादा-दादी‬ को, उनके चेहरे पे न थकावट देखी, न प्यार में मिलावट देखी। हैप्पी ग्रैंड पेरेंट्स डे।

और पढ़ें- Ganesh Chaturthi bhog recipe: इस बार गणपति बप्पा को मोतीचूर या बेसन नहीं बल्कि चढ़ाएं ये हेल्दी लड्डू

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave