
लाइफ में उन लोगों से दूर जाना आसान नहीं होता है, जिन्हें दिल से चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसे मूमेंट आ जाते हैं कि खुद को चुनते हुए उन्हें छोड़ना पड़ता है। भले आपस में बात न होती हो, दिमाग बार-बार उस इंसान के बारे में सोचता है। यहां तक लोग गूगल पर How to Forget Your Ex समेत न जाने क्या-क्या सर्च करते है, जवाब में खुद पर ध्यान देने, मनपसंद चीजें करने और ट्रैवल की सलाह मिलती है पर ऐसा करना आसान नहीं है। यू कहें हर शख्स की अपनी अलग यात्रा होती है, कुछ लोग तुरंत मूव ऑन कर जाते हैं और कई अपने प्यार से अलग होने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
Love ऐसी चीज है, जिसके आगे और दिमाग और लॉजिक भी हार जाता है। आपके बेक्रअप को भी सालों बीत गए हैं और अभी तक EX की यादों को संभालते हुए जिंदगी जी रही है तो जरा सोच-विचार करें और खुद से पूछें, क्या किसी शख्स को इतना प्यार करना ठीक है कि जो खुद को भूल जाएं।
ये भी पढ़ें- Communication Tips: प्यार है पर लफ्ज नहीं! पार्टनर से दिल की बात कहने में क्यों लगता डर?
प्यार खुशी और दर्द दोनों देता है। पार्टनर से अलग होने के बाद ब्रेकअप को स्वीकार करें। जब तक आप रिश्ता खत्म होने की बात नहीं मानते हैं, तब तक जिंदगी में आगे बढ़ना मुश्किल है। अलग होने पर पार्टनर या खुद को दोष देने की बजाय पॉजिटिव थिंकिंग करते हुए सोचे की ये रिश्ता आपके नहीं था।
रिश्ता खत्म होने के बाद NO Contact का मतलब समझें। ये सजा नहीं बल्कि दिल को आराम देने का वक्त है, जब आप तकलीफ में होकर भी खुद पर ध्यान देते हैं। शुरुआत में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे इस बात को समझेंगे, लाइफ आसान होती जाएगी।
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ संबंध बनाते वक्त शख्स की मौत, जानें कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया…
प्यार को भुलाना एक दिन का काम नहीं है। याद और आंसू दोनों आएंगे। आप रिश्ते को अच्छे सबक की तरह याद रख सकते हैं, लेकिन पहली की तरह अहमियत देना कम कर दें, धीरे-धीरे आप खुद देंगे कि प्रायोरिटी बदल जाएंगी और आप और ज्यादा स्ट्रांग बनकर उभरेंगे।
सीरियस रिलेशनशिप खत्म होने के बाद सीधे दूसरे रिलेशन में आना समझदारी नहीं है। हालांकि, इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप दूसरे रिश्ते में आ नहीं सकते हैं। प्यार को दूसरा मौका देने के लिए 3 Month Relationship Rule अपनाएं। इन 90 दिनों में खुद से पूछे क्या आप तैयार है, दूसरे शख्स को मौका देने के लिए, क्या फिर से वही प्यार कर सकते हैं।