पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति बन गया कुल्हाड़ी किलर, खून की होली खेलने के बाद सूली चढ़ गया सुहाग

सार

गुस्से और तनाव में इंसान कैसे हैवान बन जाता है, इसका सबसे खौफनाक सच सामने आया है। पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर दूधमुंही बेटी का गला रेता और अंत में खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान। ये वारदात सामने आने के बाद कोहराम मच गया है।

रिलेशनशिप डेस्क.दिल दहला देने वाली ये वारदात उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है। बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रुदी खेड़ा गांव में रविवार की रात अचानक कोहराम मच गया। दरअसल गांव में रहने वाले एक परिवार के घर पर खून की होली खेली गई। इसे अंजाम दिया परिवार के ही मुखिया मोहन कुमार ने। मोहन ने पहले अपनी पत्नी सीमा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके बाद मोहन ने 4 महीने की अपनी बच्ची को भी नहीं बख्शा और उसे भी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। अंत में कातिल पति ने खुद भी फांसी लगा ली।

साड़ी को सूली बनाकर झूल गया पति

Latest Videos

बताया जा रहा है कि मोहन कुमार गांव में अपना अलग घर बनाकर परिवार के साथ रहता था। पत्नी सीमा के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं थे। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते थे। वारदात के दिन भी जब मोहन बाहर से घर लौटा तो पत्नी के साथ लड़ाई शुरू हो गई। उसके बाद गुस्से में आकर मोहन ने ये खौफनाक कदम उठा लिया। पूरे घर को खून से नहलाने के बाद भी मोहन का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपनी पत्नी सीमा की साड़ी से फांसी का फंदा बनाया। फिर अपने गले में डालकर आत्महत्या कर ली।

आधी रात में 3 लाशों से मचा कोहराम

मोहन और सीमा के बीच लड़ाई होने के बाद गांव वालों को उसके घर से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी। उसके बाद जब कुछ गांववाले उसके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो गांव के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस की टीम खिड़की के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुई तो सन्न रह गई। फर्श पर चारों तरफ खून ही खून पसरा था। घर के अंदर तीन-तीन लाशें पड़ी थीं। पत्नी सीमा और 4 महीने की मासूम का शरीर खून से सना था जबकि कातिल मोहन फांसी लगा चुका था।

पागलपन में कातिल बन गया पति

डबल मर्डर और सुसाइड की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। गांववालों का कहना है कि मोहन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस इस मामले में रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह खुद इस पूरे मामले को देख रहे हैं। सभी लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा सच सामने आ पाएगा।

और पढ़ें:

ना बढ़ा हुआ वजन, ना कोई बीमारी फिर भी हफ्ते में एक दिन खाती है ये महिला, वजह जान दंग रह जाएंगे

विराट कोहली की RCB की 'मिस्ट्री गर्ल' दीपिका घोष कौन हैं, PHOTOS में देखें उनकी सेक्सी हुस्न

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न