बेटी के DNA पर हुआ शक तो पिता ने कराया पैटरनिटी टेस्ट, रिजल्ट आया तो पति-पत्नी दोनों रह गए Shocked

Published : Apr 13, 2023, 03:54 PM IST
relationship

सार

एक शख्स को लगता था कि उसकी 5 साल की बेटी उसकी नहीं बल्कि किसी और की है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसके बाद उसने पैटरनिटी टेस्ट कराया। टेस्ट के जो नतीजे सामने आए वो पति और पत्नी दोनों को हैरान कर के रख दिया।

रिलेशनशिप डेस्क.पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और भरोसा का होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार कपल के बीच विश्वास में कमी देखने को मिलती है। जिसकी वजह से रिश्ता टूट जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक महिला ने अपने ऊपर गुजरी आप बीती सोशल मीडिया पर सुनाई है। पति के शक ने कैसे उसकी शादीशुदा जिंदगी को बदलकर रख दिया आइए बताते हैं महिला की कहानी उसकी जुबानी।

क्या है पूरा मामला

महिला ने बताया कि हमारी एक पांच साल की बेटी है। लेकिन मेरे पति को शक है कि वह उसकी बेटी नहीं है। जिसकी वजह से उसने पैटरनिटी टेस्ट करवाया। उसने बताया कि मेरे पति को मुझ पर भरोसा नहीं हैं वो हमेशा मेरे ऊपर चीटिंग का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से उसने अपना पैटरनिटी टेस्ट करवाया। लेकिन रिजल्ट नेगेटिव निकला। महिला ने कहा कि मैंने अपने पति को बताया कि उसे कभी धोखा नहीं दिया है। वहीं उसके पांच साल की बेटी का पिता है। लेकिन वो तलाक लेना चाहता है।

पति को कभी धोखा नहीं दिया

महिला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ। लेकिन जब मेरे पति ने तलाक लेने के लिए कहा तो मैं पूरे दिन रोती रही। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। कभी उसे धोखा नहीं दिया। पीड़िता ने आगे बताया कि हम दोनों कॉलेज के वक्त से साथ हैं और मैं सिर्फ उसी से प्यार किया। वह स्मार्ट और दयालु है। मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया।

खुद का टेस्ट कराने का फैसला लिया

हालांकि महिला ने बताया कि पति से मिलने से पहले उसका रिश्ता किसी और के साथ था। लेकिन उसके साथ रिलेशनशिप में आने के बाद कभी भी धोखा नहीं दिया। लेकिन वो मान नहीं रहा है। वो कई महीनों से अजीब बर्ताव कर रहा है। मुझे उसे गंवाने का डर लग रहा था। इसलिए एक दिन मैंने खुद का टेस्ट कराने का फैसला लिया। जिसके बाद चीजें और बुरी हो गईं।

बेटी ना तो महिला की निकली और ना ही पति का

महिला ने बताया कि इसके बाद मैं, मेरे पति और बेटी तीनों का टेस्ट हुआ। लेकिन जो टेस्ट रिजल्ट सामने आया वो हैरान करने वाला था। हमारी बेटी ना तो मेरे पति की है और ना ही मेरी। बच्ची के साथ हमारा डीएनए नहीं मैच किया। महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ। लेकिन हमने उस अस्पताल के ऊपर मामला दर्ज किया जहां मैंने अपनी बेटी को जन्म दिया था।

काश टेस्ट नहीं कराई होती 

वो आगे बताती है कि मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे के साथ क्या हुआ। लेकिन इन सबके बाद पति वापस तो आ गया। लेकिन मेरी पूरी दुनिया बदल गई। घटना के बाद मैं अपनी बेटी के साथ ही सोती हूं डर लगा रहता है कि कोई मेरी बेटी को मुझसे छीनकर ना ले जाए। इतना ही नहीं यह भी जानना चाहती हूं कि मेरी असली बेटी कहा है। काश हमने वो टेस्ट नहीं किया होता है। मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि मेरी असली बेटी जहां भी हो ठीक हो और मेरे पास रहने वाली बेटी को कोई छीनकर ना ले जाएं।

और पढ़ें:

हेल्थ और टेस्ट का संगम है आम की ये 10 वरायटी, एक बार तो जरूर चखें

Baisakhi 2023: नई नवेली दुल्हन बैसाखी पर जरूर करें ये काम, शादीशुदा जिंदगी में रोमांस की नहीं होगी कमी

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी