पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी फरवरी में लापता हो गई थी। अब केवल चार महीने बाद, सैकड़ों किलोमीटर दूर दिल्ली में लड़की को मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी तस्करी की गई थी।
रिलेशनशिप डेस्क: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले लगातार दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। अब झारखंड के एक मामले के सामने आते ही देशभर में हंडकंप मच गया है। मामला 15 साल की लड़की को मात्र चंद रुपए में बेचने का है जिसकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया है। ये लड़की कई महीनों से लापता थी और पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। अब लड़की का शव राजौरी गार्डन में एक बिजनेसमैन के घर के अंदर लटका हुआ पाया गया है।
15 साल की लड़की की हुई तस्करी
झारखंड की इस 15 वर्षीय लड़की के पीड़ित पिता का कहना है कि वो फरवरी में लापता हो गई थी। अब केवल चार महीने बाद, सैकड़ों किलोमीटर दूर दिल्ली में लड़की को मृत पाया गया है। दरअसल पुलिस को संदेह था कि उसकी तस्करी की गई थी और उसे हाउस हेल्प के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। पिता का कहना है- 'वे मेरी लड़की का अपहरण कैसे कर सकते हैं, उसे एक घर में कैद कर सकते हैं और उसे 24×7 काम करने के लिए मजबूर करते रहे?'
कुछ महीने पहले घर से लापता हुई थी बेटी
खेतों में मजदूरी करने वाले बेबस पिता सदमे में हैं। अपनी जवान बेटी की पिता लंबे समय से तलाश कर रहे थे। पिता का कहना है कि जब वह लापता हो गई तो वह उसकी तलाश करते रहे लेकिन बाद में उनको लगा कि वह उन्हें छोड़कर चली गई है। लेकिन अब अपनी बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद वो सदमे में हैं। पिता ने 4 जून को दिल्ली आने के लिए टिकट खरीदने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से कर्ज लिया और बेटी की लाश की शिनाख्त करने के लिए वहां पहुंचे।
50,000 में बेच दी गई थी लड़की
पिता ने बताया - 'वह मेरे चार बच्चों में सबसे बड़ी थी। जब कुछ साल पहले मेरी पत्नी का निधन हो गया था तो मैं तबाह हो गया था लेकिन मेरी बेटी ने मुझे और अपने तीन छोटे भाई-बहनों को सहारा दिया। मुझे नहीं लगता कि उसने खुदखुशी की है। अगर उसने खुद फांसी लगा ली तो यह काम के दौरान होने वाले उत्पीड़न और यातना के कारण हुआ होगा। वह कभी भी काम करने वाली नहीं बनना चाहती थीं। मैं कभी नहीं चाहता था कि वह ऐसा करे। मेरी बेटी को परेशानी हुई होगी क्योंकि उसे 50,000 रुपये में बेचा गया था। मैं चाहता हूं कि इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए। मैं उसके लिए न्याय चाहता हूं...।' परिवार अभी भी राजधानी में है और मामले में गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा है।
और पढ़ें - आखिर क्यों 6 साल की बच्ची ने अपनी मां को उम्र भर के लिए पहुंचाया सलाखों के पीछे?
'रोज बिस्तर पर पीटता था कर देता था अधमरा', हाउस वाइफ ऐसे बनी बिजनेस वूमेन