Video:हाथ नहीं, पैर से चलाती हैं शानदार कार, केरल के इस लड़की ने पेश किया मिसाल

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक लड़की की कहानी पढ़कर दंग रह जाएंगे। बिना हाथों के पैदा हुई लड़की किसी भी आम लड़की से कम नहीं है। खूबसूरत पेंटिंग बनाना हो या फिर कार चलाना हर काम में वो माहिर है। हाल में सीएम ने बड़ा तोहफा भी दिया है।

Nitu Kumari | Published : Dec 5, 2023 9:46 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो फिर किसी भी तरह की शारीरिक कमी आपको मंजिल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती हैं। 32 साल की जिलुमोल एम. थॉमस (jilumol thomas) उसी की बानगी हैं। बिना हाथ के पैदा हुई केरल की यह महिला आज वो सबकुछ कर लेती हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। अपने हौसले के दम पर बिना हाथ के शानदार कार चला लेती हैं। ड्राइविंग के वक्त उनका हाथ उनके दो पैर बन जाते हैं।

हालांकि लाइसेंस मिलना उनके लिए आसान नहीं था। पेशे से फ्रीलांस डिजाइनर के रूप में काम करने वाली जिलुमोल को ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए 6 साल मेहनत करने पड़े। तकनीकी आधार पर उन्हें डीएल यानी ड्राइविंग आधार पर लाइसेंस नहीं दी जा रही थीं। पहले उन्होंने ड्राइविंग स्कूल से पैर से गाड़ी चलाने की ड्राइविंग सीखीं। इसके बाद उन्होंने डीएल के लिए अप्लाई किया।छह साल के प्रयास के बाद उनकी मेहनत ने रंग लाया और केरल के सीएम पिनराई विजयन ने खुद उन्हें दास्तावेज दिया।

डीएल मिलने के बाद जिलुमोल ने कही ये बात

ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद जिलुमोल काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सबसे बड़ी बाधा पार कर ली है। अब मुझे आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। वहीं, केरल के व्हीकल विभाग ने कहा कि वह एरिया की पहली ऐसी महिला है जिन्हें बिना हाथों के भी ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। पैरों से गाड़ी चलाना आसान नहीं लेकिन उन्होंने कर दिखाया।

 

 

जिलुमोल के पैदाइश ने फैमिली को किया था परेशान

बिना हाथों के पैदा होने पर जिलुमोल के फैमिली परेशान थी। उन्हें ऐसा लगता था कि वो कैसे इस जीवन में सबकुछ कर पाएगी। लेकिन अपने हौसले के दम पर जिलुमोल ने उन्हें गलत साबित कर दिया। उन्होंने ना सिर्फ पढ़ाई की। बल्कि अच्छी पेंटर भी हैं। वो एक फ्रीलांस डिजाइन हैं। जब वो गाड़ी चलती थी तो लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बढ़ती गईं। 

 

 

डीएल मिलने पर उनकी फैमिली भी खुश हैं। जिलुमोल के कार को उनके लिए कस्टमाइज किया गया ताकि वो आसानी से अपनी गाड़ी को सड़कों पर दौड़ा सकें।  यह महिला कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है। अगर आप कुछ नया करना चाहें तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

और पढ़ें:

हल्दी में लगेंगी गेंदा फूल, 10 सेलेब्स के एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन

जरी की साड़ी 50 साल तक लगेगी नई, घर पर धोते वक्त फॉलो करें ये 6 TIPS

Share this article
click me!