खुल गई पोल! महिला टीचर ने 14 साल के छात्र के साथ 20 बार किया ये 'गंदा काम'

31 साल की एक फीमेल टीचर को उसके गलत काम की वजह से गिरफ्तार किया गया है। 22 साल की उम्र में उसने एक नाबालिग छात्र के साथ रिलेशनशिप बनाए थे। जिसकी पोल अब जाकर खुली है।

Nitu Kumari | Published : Nov 9, 2023 5:51 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. टीचर और छात्र के बीच का रिश्ता ईश्वर और भक्त जैसा होता है। लेकिन कुछ शिक्षक और छात्र इस रिश्ते को कलंकित करने का काम करते हैं।जैसा की यूएस (US) में रहने वाली एक महिला टीचर ने किया। 14 साल के नाबालिग को सही राह दिखाने की बजाय उसने उसके साथ जो किया वो काफी शर्मसार करने वाला है। 22 साल की टीचर ने छात्र के साथ एक दो बार नहीं बल्कि कई बार संबंध बनाए। लेकिन कहते हैं ना गलत काम कभी छुप नहीं सकता है। 14 साल का लड़का जब व्यस्क हुआ तो अपने साथ हुई गलत हरकत की पुलिस में रिपोर्ट लिखा दीं। जिसके बाद महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में एक पूर्व मिडिल स्कूल की 31 साल की शिक्षिका मेलिसा मैरी कर्टिस पर 2015 में मोंटगोमरी विलेज मिडिल स्कूल में शिक्षिका होने के दौरान एक छात्र के साथ यौन कृत्य में शामिल होने का आरोप है। जब वो 22 साल की थी तब उसने ये काम किया। 8 साल बाद पीड़ित जब एडल्ट हुआ तो उसने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद जांच शुरू हुआ।

Latest Videos

नशा खिलाकर करती थी स्टूडेंट के साथ सेक्स 

मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने कहा, "पीड़ित का आरोप है कि जब वह नाबालिग था तब उसने अपर मार्लबोरो की 31 वर्षीय मेलिसा मैरी कर्टिस के साथ यौन संबंध बनाए थे। जनवरी और मई 2015 के बीच मेलिसा की कार और कई घरों में दोनों के बीच रिश्ते बनें। आरोप है कि महिला टीचर ने शराब और मारिजुआना छात्र को दिए और उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए। ये सिलसिला 20 से ज्यादा चला। पुलिस को संदेह है कि मेलिसा ने और भी बच्चों के साथ ऐसी गंदी हरकत की होगी। जांच जारी है।

किसी स्कूल में 2017 के बाद नहीं हुई नियुक्ति 

वहीं आरोपी मेलिसा मंगलवार ( 7 नवंबर) को पुलिस के सामने पेश हुई। वह फिलहाल मुचलके की सुनवाई का इंतजार कर रही है। मोंटगोमरी काउंटी पब्लिक स्कूल के एक प्रवक्ता ने कथित तौर पर कहा कि मेलिसा को 2017 से जिले के किसी भी स्कूल में नियुक्त नहीं किया गया है।

और पढ़ें:

खुद बनें डॉक्टर! इन 10 तरीकों से फैटी लिवर को करें छूमंतर, कई बीमारियां भी होंगी गायब

10 सबसे सस्ते Superfood, अब बनाएं वजन घटाने के लिए बजट फ्रेंडली Diet

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts