
Negotiation Tips: अपनी बात कहना और दूसरों की बात समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती। बातचीत करना और फिर अपनी बात को सबसे आगे रखना आपको न सिर्फ ऑफिस में बल्कि हर क्षेत्र में आगे ले जाता है। बातचीत की कला में निपुण होना अपने आप में गॉड गिफ्ट माना जाता है। अगर आपके अंदर निगोसिएशन स्किल्स नहीं हैं, तो कुछ बातों को अपनाकर अपने अंदर निगोसिएशन आर्ट डेवलप करें।जानिए किन स्किल्स को अपनाकर बातचीत की कला में बेहतर हुआ जा सकता है।
निगोशिएशन स्किल डेवलप करने के लिए लोगों की बातों को अच्छी तरीके से सुनना बेहद जरूरी है। आधी अधूरी बात सुने ही रिएक्शन देंगे, तो इससे आपकी बनी हुई बातें बिगड़ जाएंगी। बेस्ट लिसनर ही बेस्ट स्पीकर होता है। इस बात को ध्यान रखकर ही निगोशिएशन करें।
निगोशिएशन के दौरान साफ बातचीत करना बेहद जरूरी है। अगर आप स्पष्ट तौर पर अपनी बात नहीं रखेंगे या कुछ बातें छुपा लेंगे तो इससे आपके निगोशिएशन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। साफ तौर पर बातचीत करने वाले लोग हमेशा पसंद किए जाते हैं।
जिस भी मुद्दे पर आपको बात करनी है, उसे पर अच्छी तरीके से रिसर्च जरूर कर लें। अगर अधूरी रिसर्च रहेगी तो आपकी बातचीत पूरी नहीं हो पाएगी। संभावित मुद्दों को अच्छी तरीके से जांच पड़ताल कर ही निगोशिएशन करें।
निगोशिएशन स्किल्स में सब कुछ पहले से तय नहीं होता है। जब आप किसी से बात करें, तो परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालें और समझौते के लिए तैयार रहे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई भी व्यक्ति या पार्टी आपसे पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं होगी। दूसरे पक्ष के साथ बेहतर ढंग से जुड़कर समस्या को सुलझाएं।
निगोशिएशन स्किल्स में विवादों को सुलझाना और समाधान निकालना भी शामिल है। आप भी इस क्वालिटी को डेवलप करें और निगोसिएशन स्किल्स में मास्टर बन जाएं। बच्चे से लेकर बड़े तक निगोशिएशन स्किल्स डेवलप कर सकते हैं।
और पढ़ें: Relationship Quiz: मौसी की बेटी के पति का बेटा और उसके बेटे का मुझसे क्या रिश्ता होगा?