रिलेशनशिप में धोखा देने वाले पार्टनर को पहचानें। जल्दी-जल्दी डेट करने वाले, बातें सीक्रेट रखने वाले, खुद को हमेशा सही मानने वाले, पार्टी लवर और मीठी बातें करने वाले पार्टनर से बचें।
रिलेशनशिप डेस्क: नया रिश्ता जोड़ना जितना आसान होता है, उसे निभाना उतना ही कठिन। अगर कपल्स एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहे तो रिश्ता लंबा चलता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परफेक्ट रिलेशनशिप में फिट नहीं बैठते। ऐसे लोगों के लिए कमिटमेंट महज टाइमपास होता है। जानते हैं कि किस तरह के लोग रिलेशनशिप में धोखा दे सकते हैं।
सीरियल डेटर वो लोग होते हैं जो एक रिश्ते में ज्यादा समय तक बंधे नहीं रह पाते। ऐसे लोग एक ही रिश्ते में जल्दी बोर हो जाते हैं और दूसरे व्यक्ति को डेट करना शुरू कर देते हैं। इन लोगों का रिलेशनशिप शॉर्ट टर्म का होता है और बेहतर की तलाश में ऐसे लोग साथी बदलते रहते हैं। आपको सीरियल डेटर से बचकर रहने की जरूरत है।
किसी भी रिलेशनशिप में ईमानदारी और खुलापन होना बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आपको सभी बातें खुलकर नहीं बताता है तो यकीनन वो आपको रिलेशनशिप में धोखा जरूर देगा। ऐसे लोग कुछ भी पूछे जाने पर सही उत्तर नहीं देते या फिर घुमा फिरा कर जवाब देते हैं। साथ ही अपना फोन, सोशल मीडिया और यहां तक की अपनी लाइव लोकेशन भी नहीं बताते।
रिलेशनशिप में कुछ भी गड़बड़ हो जाने पर जब पार्टनर की गलतियां सामने आ जाएं और वह ये कहकर बात नकार दें कि वो ऐसे ही है। यकीन मानिए ऐसे लोग भी आपको रिश्ते में जरूर धोखा देंगे। खुद की गलती ना मानना और अपने गलत व्यवहार को भी सही बताना भी रिलेशनशिप में चीट के समान ही होता है।
आपकी परवाह करने की बजाय अगर पार्टनर ज्यादातर समय पार्टियों में बिताता है तो ऐसा पार्टनर भी आपको चीट कर सकता है। एंजॉय करना एक अलग बात है और खुद को भीड़-भाड़ी वाले माहौल में अक्सर बिजी रखना अलग बात। आपको ऐसे पार्टनर से भी बच कर रहना चाहिए।
ऐसा व्यक्ति भी आपको रिलेशनशिप में चीट कर सकता है जो अक्सर मीठी-मीठी बातें करता है। उसे अच्छी तरीके से पता है कि आपको कैसे खुश करना है और इस कारण से कभी भी ऐसी सच बात नहीं कहेगा जो आपको बुरी लग जाए। ऐसे पार्टनर से भी आपको बचकर रहने की जरूरत है।
और पढ़ें: Love पर हावी इंटिमेसी! कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं इन आदतों का शिकार