जरा संभल कर! रिश्ते संभाल नहीं पाते 5 तरह के लोग, देते हैं धोखा

रिलेशनशिप में धोखा देने वाले पार्टनर को पहचानें। जल्दी-जल्दी डेट करने वाले, बातें सीक्रेट रखने वाले, खुद को हमेशा सही मानने वाले, पार्टी लवर और मीठी बातें करने वाले पार्टनर से बचें।

रिलेशनशिप डेस्क: नया रिश्ता जोड़ना जितना आसान होता है, उसे निभाना उतना ही कठिन। अगर कपल्स एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहे तो रिश्ता लंबा चलता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परफेक्ट रिलेशनशिप में फिट नहीं बैठते। ऐसे लोगों के लिए कमिटमेंट महज टाइमपास होता है। जानते हैं कि किस तरह के लोग रिलेशनशिप में धोखा दे सकते हैं। 

जल्दी-जल्दी डेट करने वाले लोग

सीरियल डेटर वो लोग होते हैं जो एक रिश्ते में ज्यादा समय तक बंधे नहीं रह पाते। ऐसे लोग एक ही रिश्ते में जल्दी बोर हो जाते हैं और दूसरे व्यक्ति को डेट करना शुरू कर देते हैं। इन लोगों का रिलेशनशिप शॉर्ट टर्म का होता है और बेहतर की तलाश में ऐसे लोग साथी बदलते रहते हैं। आपको सीरियल डेटर से बचकर रहने की जरूरत है।

Latest Videos

बातों को सीक्रेट रखना

किसी भी रिलेशनशिप में ईमानदारी और खुलापन होना बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आपको सभी बातें खुलकर नहीं बताता है तो यकीनन वो आपको रिलेशनशिप में धोखा जरूर देगा। ऐसे लोग कुछ भी पूछे जाने पर सही उत्तर नहीं देते या फिर घुमा फिरा कर जवाब देते हैं। साथ ही अपना फोन, सोशल मीडिया और यहां तक की अपनी लाइव लोकेशन भी नहीं बताते।

खुद को हमेशा सही बताना

रिलेशनशिप में कुछ भी गड़बड़ हो जाने पर जब पार्टनर की गलतियां सामने आ जाएं और वह ये कहकर बात नकार दें कि वो ऐसे ही है। यकीन मानिए ऐसे लोग भी आपको रिश्ते में जरूर धोखा देंगे। खुद की गलती ना मानना और अपने गलत व्यवहार को भी सही बताना भी रिलेशनशिप में चीट के समान ही होता है। 

पार्टी लवर पार्टनर

आपकी परवाह करने की बजाय अगर पार्टनर ज्यादातर समय पार्टियों में बिताता है तो ऐसा पार्टनर भी आपको चीट कर सकता है। एंजॉय करना एक अलग बात है और खुद को भीड़-भाड़ी वाले माहौल में अक्सर बिजी रखना अलग बात। आपको ऐसे पार्टनर से भी बच कर रहना चाहिए। 

हमेशा तारीफ करने वाला पार्टनर

ऐसा व्यक्ति भी आपको रिलेशनशिप में चीट कर सकता है जो अक्सर मीठी-मीठी बातें करता है। उसे अच्छी तरीके से पता है कि आपको कैसे खुश करना है और इस कारण से कभी भी ऐसी सच बात नहीं कहेगा जो आपको बुरी लग जाए। ऐसे पार्टनर से भी आपको बचकर रहने की जरूरत है।

और पढ़ें: Love पर हावी इंटिमेसी! कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं इन आदतों का शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts