Love पर हावी इंटिमेसी! कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं इन आदतों का शिकार
Relationships Dec 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
प्यार पर हावी इंटिमेसी
आज के जमाने में लोग प्यार से ज्यादा इंटिमेसी को महत्व दे रहे हैं। इंटिमेसी प्यार का हिस्सा लेकिन ये पूरी तरह से प्यार नहीं है। अगर आपका रिश्ता ऐसा है तो इसे सुधारने की जरूरत है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिश्तो पर लोगों का विश्वास नहीं
आज के समय में लोग गहरे संबंध बनाने की बजाय जल्दी परिणाम पर विश्वास करते हैं। जिस कारण इंटेमिसी को प्राथमिकता दी जा सकती है। आप रिश्ते को लेकर सीरियस हैं तो जुड़ाव होना जरूरी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव
सोशल मीडिया अक्सर एक ऐसी दुनिया दिखाता है जब कुछ बिल्कुल परफेक्ट लगता है। खासकर रिश्ते में। लोग भी बेस्ट दिखने के चक्कर में प्यार की बजाय इंटिमेसी पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑनलाइन डेटिंग का चलन
आजकल हर युवा के पास डेटिंग एप जरूर मिलेगा। जहां अच्छी फोटो के बिना प्रोफाइल पूरी नहीं होती। ये शारीरिक आकर्षण इंटिमेसी पर जोर देते हैं,जिससे भावात्मक जुड़ाव बिल्कुल कम हो जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
भावनात्मक असुरक्षा भी बड़ा कारण
कई लोग प्यार से ज्यादा इंटिमेसी को इसलिए भी महत्व देते हैं क्योंकि वह इमोश्नली अटैच होने से डरते हैं। कहीं वह शख्स छोड़कर न चला जाये। उनकी फील्गिंस हर्ट न हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
अकेलेपन का डर
कई लोग अकेले होकर भी अकेले नहीं रहना चाहते। इसलिए वह इंटेमिसी का सहारा लेते हैं। वह अपने डर को भगाने के लिए इंटिमेसी में शामिल हो सकते हैं चाहे उन्हें प्यार बिल्कुल भी न हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
कम्यूनिकेशन लेक
रिश्ता में खुलकर बात करना जरूरी है। बात न की जाये तो गलतफहमियों के बीच प्यार जताना मुश्किल है। इंटेमिसी प्यार दिखाने का विकल्प बन जाती है। हालांकि इससे रिश्ता नहीं चलाया जा सकता।