Hindi

16 की उम्र में बेटी हो जाए प्यार, पैरेंट्स भूलकर भी ना करें ये 7 काम

Hindi

अट्रैक्शन को समझ बैठती हैं प्यार

कम उम्र में लड़कियां अट्रैक्शन को प्यार समझ बैठती हैं। माता-पिता को जब ये पता चलता है तो वो विचलित हो जाते हैं और कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जबकि उन्हें ज्यादा समझदारी दिखाना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

बच्चियों के साथ सख्ती ना दिखाएं

जब पैरेंट्स को पता चलता है कि उनकी कम उम्र की बेटी को प्यार हो गया है। तो उसपर सख्ती दिखाते हैं। डांटते हैं, कई केस में मारते भी हैं। ऐसी गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

घर में कैद कर देना

कई केस में पैरेंट्स बच्चियों की पढ़ाई छुड़ाकर घर में बंद कर देते हैं। ये काम भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि फिर बेटी बगावती कदम उठाकर गलत फैसले ले सकती हैं।

Image credits: freepik/demo photo
Hindi

भावनाओं को नजर अंदाज करना

इस उम्र में बच्चों की भावनाएं काफी प्रबल होती है। उनकी भावनाओं को हल्के में लेना या मज़ाक उड़ाना उन्हें आहत कर सकता है। उनसे बात करें और फिर क्या सही उसके बारे में समझाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

दूसरी लड़कियों से तुलना करना

दूसरों के बच्चों से अपनी बेटी की तुलना ना करें। यह उसे असुरक्षित महसूस करा सकता है और उसका आत्मविश्वास कम कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

जासूसी करना

उनके मोबाइल या व्यक्तिगत चीजों की जासूसी करना भरोसे को खत्म कर सकता है। इसके बजाय एक खुले और ईमानदार बातचीत का माहौल बनाएं। ताकि आपकी बेटी आपसे खुल सकें।

Image credits: freepik
Hindi

प्यार को 'गलत' या 'पाप' कहना

प्यार को गलत ठहराने से बच्चे विद्रोही हो सकते हैं। इसके बजाय उन्हें यह समझाएं कि इस उम्र में फैसले कैसे सही तरीके से लेने चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

अपने अनुभव थोपना

हर पीढ़ी का अनुभव अलग होता है। अपनी कहानियों को उनकी स्थिति पर थोपने की बजाय उनके दृष्टिकोण को समझें। बेटी से बात करें और उन्हें अच्छे और बुरे रिश्तों में फर्क समझाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

करियर पर फोकस करने के लिए कहें

अपनी बेटी को ऐसा महसूस कराएं कि आप उनके साथ हैं, चाहे जो भी हो। आत्म-निर्भर बनने और करियर पर ध्यान देने के महत्व पर चर्चा करें। फिर प्यार की तरफ कदम बढ़ाएं।

Image credits: freepik

दूसरा बच्चा होने पर पहले को समझा दें 5 बातें, नहीं आएंगी कभी दूरियां

2 तोले का हार नहीं सुहागरात में करें ये 7 वादें, 7 जन्म का बनेगा बंधन

ननद-भाभी के रिश्ते में बिखेरें आलिया-रिद्धिमा जैसा जादू, करें ये 5 काम

सास-बहू की चिकचिक में नहीं फंसेंगे आप, इन टिप्स से सुलझाएं विवाद