Hindi

दूसरा बच्चा होने पर पहले को समझा दें 5 बातें, नहीं आएंगी कभी दूरियां

Hindi

पहले बच्चे को सिबलिंग के लिए करें तैयार

दूसरा बच्चा होने पर आपकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है पहले के साथ ही दूसरे बच्चे के भी वक्त देना पड़ता है। ऐसे में पहले बच्चों को कुछ बातें जरूर बताएं।

Image credits: pinterest
Hindi

परमानेंट दोस्त होगा साथ

पहला बच्चा अगर 3 साल से बड़ा है तो आप उसे बताएं कि उसका भाई या बहन अब उसका परमानेंट दोस्त है जो हर वक्त उसके साथ रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

दोनों बच्चे हैं जरूरी

दूसरे बच्चे के आने पर पहला बच्चा इन्सिक्योर हो जाता है। आप पहले बच्चे को समझाएं कि दोनों ही आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आप दोनों से ही खूब प्यार करती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रोजाना दें क्वालिटी टाइम

पहले बच्चे को अक्सर शिकायत होती है कि मां छोटे बच्चे के साथ ज्यादा बिजी रहती है। आप पहले बच्चे को समझाएं कि जब छोटा बच्चा बड़ा हो जाएगा तब आप दोनों को बराबर समय देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

दोनों बच्चों संग करें बातचीत

आपको अपने के साथ ही दूसरे बच्चे संग आपस में बातचीत करानी चाहिए ताकि आपस में दोनों घुल-मिल जाएं। साथ ही आप भी पहले बच्चे संग मस्ती करना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े बच्चे को दें जिम्मेदारी

आप छोटे बच्चे के कुछ काम बड़े बच्चे को भी दे सकती हैं। जैसे कि दूध की बॉटल ले आओं, बच्चे को गाना सुनाओं आदि। ऐसा करने से पहला बच्चा एंजॉय करेगा न कि इन्सिक्योरिटी फील!

Image credits: pinterest

2 तोले का हार नहीं सुहागरात में करें ये 7 वादें, 7 जन्म का बनेगा बंधन

ननद-भाभी के रिश्ते में बिखेरें आलिया-रिद्धिमा जैसा जादू, करें ये 5 काम

सास-बहू की चिकचिक में नहीं फंसेंगे आप, इन टिप्स से सुलझाएं विवाद

Live In Relationship कैसे समाज के लिए हैं डेंजर, 6 प्वांट में समझें