पत्नी और 2 बच्चों को पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर घर के अंदर ही दिया दफना, वरदाता से दहला इलाका

जिसके साथ मिलकर पूरा जीवन गुजारने का फैसला किया। घर बच्चों की किलकारी से गूंजी। उसी घर में उनकी लाशें दफन थीं। एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटकर शव को घर में दफन कर दिया। पति की हैवानियत की कहानी से इलाका दहल उठा है।

रिलेशनशिप डेस्क. वो पिछले डेढ़ महीने से बड़े आराम से काम कर रहा था। उसकी एक्टिविटी को देखकर किसी को अंदाजा नहीं था कि उस चेहरे के पीछे एक हैवान छुपा है, जिसने अपनी पत्नी और 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। उसी घर में रह रहा जहां उसने तीनों शव को दफना दिया था। कहानी मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के रतलाम के विंध्यवासिनी कॉलोनी की है। रेलवे में नौकरी करने वाले शख्स की कहानी जानकर पूरे इलाके में सनसनी है।

क्या है पूरा मामला

Latest Videos

हत्याकांड की पोल कुछ ऐसे खुली। पुलिस को सूचना मिली की रेलवे में गैंगमैन की पोस्ट पर कार्यरत सोनू तलवाड़े के घर से दुर्गंध आ रही है। उसकी पत्नी और बच्चे भी पिछले डेढ़ महीने से नहीं दिखाई दे रहे हैं। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बरामदे की खुदाई की गई। खुदाई के दौरान पुलिस और वहां मौजूद लोगों के होश फाब्ता हो गए। वहां पर तीन लाशें गड़ी हुई थी। पत्नी, सात साल का बेटा और 4 साल की बच्ची का शव गड़ा हुआ था। सोनू ने तीनों को कुल्हाड़ी से काटकर वहीं, गाड़ दिया था। सोच सकते हैं कि उस वक्त उसपर कैसी शैतानियत छाई होगी।

कलह की वजह से कातिल बन गया पति

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिचितों ने बताया कि हत्याकांड के बाद सोनू पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वो रोज की तरह काम पर जाता था। वहीं, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पहले तो वो अपने अपराध को छुपाने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ में अपने गुनाह को कबूल कर लिया। उसने बताया कि ये उसकी दूसरी पत्नी थी। अक्सर हमारे बीच झगड़े होते थे। जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने ये कदम उठाया। आरोपी के इस काम में उसका एक दोस्त भी शामिल था। उसने मिलकर शव को बरामदे में दफनाया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। 

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी: प्रेमिका से धोखे का बदला लेने के लिए, प्रेमी करना चाहता है ये 'डर्टी काम'

इन 4 सोच वाले पुरुषों से महिलाओं को रहना चाहिए बचकर,मीठा-मीठा बोलकर लेते हैं 'तन' को लूट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar