4 बच्चों को कुएं में फेंक मां भी कूदी, मौत से लगा डर तो बड़ी बेटी संग निकली बाहर, 3 बच्चों की बन गई कातिल

मां अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ करती है। लेकिन मध्य प्रदेश में एक मां अपने चार बच्चों को कुएं में फेंक खुद भी छलांग लगा दी। हालांकि वो और बड़ी बेटी बच गई। लेकिन तीन मासूम की जान चली गई। 

रिलेशनशिप डेस्क.मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के बुरहानपुर जिले में 3 मासूम की अर्थी निकली और इन्हें मौत की घाट उतारने वाली खुद इनकी मां है। हर कोई कातिल मां की कहानी सुनकर गुस्से से भर जा रहा है। ऐसा होना भी चाहिए, जिन वजह से उसने ये खतरनाक कदम उठाया उसे जायज कभी नहीं कहा जाता है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

बताया जा रहा है कि 30 साल की प्रमिला भिलाला की लड़ाई अपने पति रमेश से हुई। महुआ बीनने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इनकी लड़ाई में बलि का बकरा बेचारे बच्चे बन गए। लड़ाई से नाराज महिला ने खतरनाक कदम उठाते हुए पहले अपने चार बच्चों को कुएं में धकेल दिया इसके बाद खुद छलांग लगा दी। लेकिन जब वो डूबने लगी तो डर गई और कुएं में लटकी रस्सी को पकड़ कर बाहर निकल गई और बड़ी बेटी को भी बचा लिया। लेकिन तीन बच्चों को जिंदगी चली गई।

Latest Videos

मायके के लिए निकली बेटी कुएं में कूदी

18 महीने का बेटा और 3 और 5 साल की बेटी दो बेटियां मां के गुस्से का शिकार हो गईं। पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना रविवार (26 मार्च) की सुबह हुई। महिला के पिता गुलाब शंकर और मां रामकुंवर बाई ने बताया कि शनिवार को दामाद के साथ झगड़ा किया। फिर बोली की मायके जा रही हूं और खेत में वो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। बेटी नाले में पड़ी मिली थी। उसके शरीर पर साड़ी नहीं थी। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

दामाद है बेटी को गुस्सा दिलाने की वजह

रामकुंवर बाई ने बताया शनिवार को फोन पर दामाद ने बताया कि प्रमिला और बच्चों को उसने घर से निकाल दिया। पहले भी वो और उसके माता-पिता मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट कर चुके हैं। हमारी एक बेटी है इसलिए पहले उसे (रमेश ) को समझा देते थे ताकि बेटी की गृहस्थी टूटे नहीं। लेकिन इस बार तो हद हो गई। जो भी हुआ है वो उसकी वजह से ही हुआ है।

और पढ़ें:

सोफे पर गलत तरीके से बैठना हो सकता है 'खतरनाक', शरीर को शिकार बना सकती है ये गंभीर बीमारी

4 भाईयों ने अपने बहन के लिए भरा 8 करोड़ का मयारा, जानें राजस्थान के इस अनोखे रिवाज के बारे में

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान