3 बच्चों का पिता हर दिन करता है पत्नी का ब्रेस्टफीडिंग, वजह जान गुल हो जाएगी दिमाग की बत्ती

एक शख्स अपनी पत्नी का ब्रेस्टफीड करता है। उसके पीछे कहना है कि वो जब ऐसा करता है तो 'मानसिक रूप से मजबूत' हो जाता है। इतना ही नहीं उसे कई तरह से शारीरिक फायदे भी मिलते हैं।

Nitu Kumari | Published : Oct 11, 2023 6:08 AM IST / Updated: Oct 12 2023, 06:31 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. एक महिला अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराती है। लेकिन यह पढ़कर अजीब लग सकता है कि बच्चे के लिए बना कुदरती आहार बड़ा इंसान ले रहा हो। कहानी अमेरिका के फ्लोरिडा से जुड़ा है जहां एक शख्स अपनी पत्नी का ब्रेस्टफीड करता है। सालों से वो शख्स ऐसा कर रहा है और बताता है कि इससे वो खुद को बेहतर महसूस करता है। इससे उसे कई तरह के शारीरिक फायदे मिलते हैं।

फ्लोरिडा के रहने वाले अलेक्जेंडर और रेचेल 12 साल से एक साथ हैं और उनके तीन बच्चे हैं। सात साल का बेटा, छह साल की बेटी और दो साल का लड़का उनकी जिंदगी में है। अलेक्जेंडर ने बताया कि वो सालों से अपनी पत्नी का ब्रेस्टफीड करते हैं। इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई इस बारे में अलेक्जेंडर की पत्नी रेचल बताती हैं कि यह एक क्रूज पर शुरू हुआ। मैं अपनी बेटी को पूरी तरह ब्रेस्टफीड करा रही थी। लेकिन क्रूज पर हमारे साथ कोई बच्चा नहीं था। मैं अपना ब्रेस्ट पंप भी घर पर भूल गई थी। मैं तीन दिनों तक भरे हुए स्तनों के साथ वहां रही। मैं डर गई थी कि इसकी वजह मुझे मास्टिटिस ना हो जाए जो स्तन में संक्रमण का प्रकार है।

Latest Videos

मजाक से शुरू हुई चीज आदत बन गई

इसके बाद अलेक्जेंडर के फैमिली के किसी सदस्य ने उसे दूध पीने का सुझाव दिया। हालांकि शुरुआत में कपल ने इसे मजाक के रूप में लिया। लेकिन फिर उसने ब्रेस्टफीड किया और उसने माना कि ऐसा करके उसे अच्छा लगा। ब्रेस्ट से दूध निकालने का यह एक अच्छा तरीका रहा। रेचल बताती हैं कि बेटी से दूर होने पर उसने ब्रेस्टफीडिंग बाद में करना बंद कर दिया। लेकिन मेरे अंदर दूध का बनना जारी रखा। जिसके बाद अलेक्जेंडर इसे पीता रहा। तीसरा बच्चा आने पर यह उसकी आदत बन गई।

मानसिक रूप से मजबूत बनाता है

कपल का दावा है कि यह अलेक्जेंडर को "मानसिक रूप से मजबूत" बनाता है, लेकिन इसे घटाकर प्रत्येक दो दिन में एक बार या सप्ताह में एक बार कर दिया है। शख्स का कहना है कि यह उन्हें जोन में रखता है और वह अपनी पत्नी के दूध को किसी भी अन्य चीज़ से अधिक पसंद करते हैं। यह गाय के दूध से भी अधिक मीठा और अद्भुत है।

पति को ब्रेस्टफीडिंग कराना गलत नहीं है

वहीं, रेचल का कहना है कि पति को ब्रेस्टफीडिंग कराना पसंद है क्योंकि यह उन्हें इमोशनली जोड़ता है। स्कीन से स्कीन की फीलिंग जुड़ती है। 30 साल की मां का कहना है कि मैं चाहती हूं कि वह 1000 प्रतिशत मेरे ऊपर लेटकर दूध पिए। मैं जो कर रही हूं वह गलत नहीं है। यह वास्तव में बहुत अच्छा है।

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी: बड़ी हो गई बेटी..तन्हाई में किसी और से जुड़ गया दिल, कैसे लाऊं दूसरी पत्नी

ब्लैक डायरी: टीचर से पहले मोहब्बत..फिर सेक्स और ऐसे तार-तार हो गई स्टूडेंट की इज्जत

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech