ब्लैक डायरी: बड़ी हो गई बेटी..तन्हाई में किसी और से जुड़ गया दिल, कैसे लाऊं दूसरी पत्नी

Published : Oct 10, 2023, 05:53 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 06:57 PM IST
Relationship Goals

सार

अब दोबारा इश्क नहीं करना ये हम जरूर कहते हैं। लेकिन दिल दोबारा कब धड़कने लगे कोई नहीं जानता है। जिस शख्स ने अपनी पहली पत्नी के गुजर जाने के 12 साल तक किसी और की तरफ नहीं देखा उसे फिर से मोहब्बत हो गई और वो अब बीच मझधार में खड़ा है।

रिलेशनशिप डेस्क. पहली बार उसे पब में देखा और देखते ही उस दिल को खो दिया जिसे कभी दोबारा नहीं खोने की कसम खाई थी। वो थी ही इतनी खूबसूरत और जिंदा दिल। हमारे बीच बातचीत हुई और वो कब मेरी तन्हाई को मुझसे छीन ली पता ही नहीं चला। लेकिन जब थोड़ा होश आया तो सामने अपनी 18 साल की बेटी को पाया और सोचा कि जब उसे ये बात पता चलेगी तो कैसा लगेगा। ये कहानी 46 साल के जोनाथन की है। वो फिर से अपनी जिंदगी में एक जीवनसाथी का साथ पाना चाहते हैं लेकिन रास्ते में कई कांटे दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनकी पूरी स्टोरी और एक्सपर्ट की क्या है राय।

बतौर जोनाथन उसकी पत्नी की के गुजरे 12 साल हो चुके हैं। कैंसर की बीमारी से उसकी मौत हो गई। उस वक्त बेटी की उम्र 8 साल के करीब थी। जोनाथन अपने गम को अपनी बेटी के लिए दबा लिया। उसकी अच्छे से परवरिश हो और कोई कष्ट ना हो इसलिए कभी दूसरी शादी के बारे में सोचा भी नहीं। बाप और बेटी दोनों ही एक दूसरे के सहारा रहें। वो अब 18 साल की हो गई है और हायर एजुकेशन के लिए बैंगलोर चली गई है। जिस बेटी की वजह से उसे कभी तन्हाई महसूस नहीं होती थी उसके जाते ही जोनाथन अकेला हो गया। घर काटने को दौड़ने लगता था। एक दिन वो पब में बैठा था, तभी उसके बगल में 37 साल की लड़की आकर बैठ गई। उसने पूछा कि आप अकेले हैं..क्या मैं ज्वाइन कर सकती हूं। जोनाथन उसे ना नहीं बोल पाया।

जोनाथन आगे बताते हैं कि एक घंटे के करीब हमारे बीच बातचीत हुई और नंबर का आदान-प्रदान हो गया। वो काफी प्यारी और मिलनसार नेचर की थी। एक दिन उसके फोन पर उसी लड़की का मैसेज आता है और उनके बीच बातचीत शुरू हो जाती है। पांच महीने दोनों के बीच दोस्ती वाली बातचीत हुई। वो आगे बताते हैं कि एक दिन वो लड़की मैसेज के जरिए ही उसे प्रपोज कर दिया। वो दंग थे..मन में उनके भी फिलिंग थी..लेकिन उम्र का अंतर, विधुर और बड़ी बेटी होने की वजह से वो उसे दबाकर रखे थे। लड़की के प्रपोज करने के बाद उनकी दबी इच्छा भी सामने आ गई। लेकिन उन्होंने ये बात उस लड़की को बताई कि वो उसे पसंद करते हैं। लेकिन आगे इस रिश्ते कोई भविष्य नहीं है।

जोनाथन आगे बताते हैं कि लड़की तलाकशुदा है और दोबारा शादी करके अपनी गृहस्थी बसाना चाहती है। वो बताती है कि उसे कोई दिक्कत नहीं उसकी बेटी होने से। वो मेरे साथ खुश रहती है। मैं भी उसे अपना बनाना चाहता हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसे कदम बढ़ाऊं। बड़ी बेटी है और घर परिवार भी क्या सोचेंगे। बेटी इस रिश्ते के लिए राजी होगी कि नहीं।

एक्सपर्ट की राय- हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसका एक पार्टनर हो जिसके साथ वो अपनी सुख-दुख बांट सकें। अपनी बेटी की वजह से आपने दूसरी शादी नहीं कि बड़ी बात है। लेकिन अब आपकी बेटी बड़ी हो गई है वो अपना ख्याल रख सकती हैं। लेकिन आपको जरूरत है कि कोई हो जिसके साथ आप खुद को बांट सकें। आप लकी है कि आपके जिंदगी में दोबारा प्यार आया है। घर परिवार क्या सोचता है वो मायने नहीं रखता है। आप और आपकी बेटी क्या सोचती है वो ज्यादा मैटर करता है। अपनी बेटी को अपने रिश्ते के बारे में बताएं और पूछें कि आगे क्या करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आपकी बेटी की सोच भी मॉर्डन होगी और वो आपकी तन्हाई को अच्छी तरह समझती होगी। वो भी चाहती होगी कि कोई आपके पास ऐसा हो जो आपका ख्याल रखें। घबराने की जरूरत नहीं है अगर जिस लड़की के साथ आप डेट कर रहे हैं उसपर पूरा विश्वास है कि वो आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगी तो फिर आगे बढ़िए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

जेल में कैद पति, पत्नी को चाहिए संतान सुख...हाईकोर्ट ने दिया ये फैसला और कही ये बात

पिया के संग करानी हो फोटो सेशन, तो Parineeti chopra के पोज से लें IDEA

PREV

Recommended Stories

हनीमून मर्डर से लेकर फ्रीज और नीले ड्रम तक...2025 के 7 खौफनाक रिलेशनशिप क्राइम
6 साल के बेटे को ठंडे शावर की सजा, जानें कैसे मां बनी हत्यारन