ब्लैक डायरी: पति-पत्नी और हेल्पर, पढ़ें सेक्स और ब्लैकमेलिंग की हैरान करने वाली कहानी

शादी के बाद सिर्फ मूड चेंज के नाम पर बनाई गई दोस्ती पति के रिश्ते की सबसे बड़ी गांठ बन गई, अब बीवी परेशान है कि आखिर पराये मर्द से पीछा कैसे छुड़ाएं?

ब्लैक डायरी:28 साल की निकिता (बदला हुआ नाम) की कहानी नई नहीं पर हैरान करने वाली भी है और सावधान करने वाली भी। कॉलेज के बाद दो तीन कंपनियों में प्राइवेट जॉब करके मन उकता गया तो शादी कर ली। पति मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर थे तो उनके साथ शिफ्ट होकर महानगर पहुंच गई। यहां से शुरू हुआ निकिता की परेशानियों का सिलसिला।

बकौल निकिता, “पति तो सुबह से देर शाम तक दफ्तर में ही टिके रहते थे पर मेरे लिए दिन काटना पहाड़ हो गया। अपने शहर में हमेशा दोस्तो के बीच घिरी रहती थी। यहां मिलना-जुलना तो दूर, ढंग से बात करने वाला भी कोई नहीं। टाइम पास के लिए मैंने प्राइवेट जॉब शुरू की तो घर का काम आड़े आने लगा। बुजुर्ग सास की जिम्मेदारी अलग से निभानी थी। पति से शिकायत की तो गांव से एक हेल्पर को बुलवा लिया। उसके बाद मेरे दिन बदलने लगे। मैं फिर से अपनी खूबसूरत जिंदगी में लौटने लगी थी। लेकिन मेरी मदद करने आया यही हेल्पर अब मेरे लिए ब्लैकमेलर बन गया है।“

Latest Videos

दरअसल, गांव से आया हेल्पर राजू जवान और सुंदर था। हमेशा हर तरह के काम के लिए तैयार रहता था। अपनी बातों से भी खूब दिल बहलाता था। इसलिए निकिता के सारे काम आसान हो गए। सुबह में वो स्कूल में पढ़ाने जाने लगी। दोपहर में आराम और शाम में घर में मनोरंजन होने लगा। अब निकिता को कहीं आना-जाना होता तो राजू के साथ निकल जाती। तबीयत बिगड़ने पर भी पति से ज्यादा राजू ही करीब रहता था। जाने-अनजाने में एक दिन दोनों हद से ज्यादा करीब आ गए और फिर शुरू हो गया ब्लैकमेल का खेल।

निकिता का कहना है, “राजू और मेरे बीच जो भी हुआ वो अचानक हुआ। उसके बाद मैंने उससे दूरी बना ली थी। एक दिन उसने जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो मैंने विरोध किया। इस पर उसने गुस्से में मुझे बदनाम करने की धमकी दी। वो कहता है कि उसके पास मेरे कुछ वीडियो हैं जो वो मेरे पति को दिखा देगा। मैंने पति से उसे वापस भेजने के लिए कहा तो वो वजह पूछने लगे। अब मैं बुरी तरह फंस गई हूं। रोज घर में ही उसका सामना करती हूं और कुछ कह नहीं पाती। वो रोज इशारे इशारे में धमकी देता है। मैं क्या करूं?

एक्सपर्ट की राय-पहला सवाल ये है कि आप चाहती क्या हैं? क्या आप वाकई अपने हेल्पर से छुटकारा चाहती हैं? या आप उससे पीछा नहीं छुड़ा पाने का बहाना चाहती हैं। आप दोनों के बीच जो हुआ वो आपकी सहमति से हुआ। आप कहती हैं कि सिर्फ एक बार हुआ। तो फिर ये कहां से मुमकिन है कि आपका चोरी-छिपे वीडियो बना लिया गया। अगर आपकी मर्जी से बनाया गया तो फिर ये मामला अलग है। बहरहाल, क्योंकि आप अपनी गलती समझ चुकी हैं तो बेहतर यही होगा कि हेल्पर को साफ-साफ बता दें कि आपके मन में ऐसा कुछ नहीं है और अब ये रिश्ता खत्म। हो सकता है कि आपसे मिली नजदीकियों के चलते वो आपको लेकर जज्बाती हो गया हो। पर अगर वो ब्लैकमेल की धमकी दे तो आप उसे पुलिस का डर दिखाइए। अगर उसके पास ऐसा कोई वीडियो हुआ तो वो आपको डराने के लिए जरूर दिखाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो वो कुछ नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में आप अपने पति से बताएं कि हेल्पर कैसे तंग कर रहा है। उसके बाद आपको उससे फिर कभी शिकायत नहीं होगी।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

'लड़की कानून से कर रही खिलवाड़', हाई कोर्ट ने लगाई पति पर दायर रेप केस पर रोक

आखिर क्यों 6 साल की बच्ची ने अपनी मां को उम्र भर के लिए पहुंचाया सलाखों के पीछे?

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?