7 गलतियां जो पेरेंट्स करते हैं, आज ही बदलें Habits

Parenting Tips: बच्चों के सामने बहस, गाली-गलौज, बुराई, झूठ, नशा, गलत कंटेंट और झूठे वादे करने से बचें। इनसे बच्चों का मानसिक और भावनात्मक विकास प्रभावित होता है।

रिलेशनशिप डेस्क: हर घर में बच्चों की परवरिश पर खास ध्यान दिया जाता है। बच्चे बहुत संवेदनशील और जिज्ञासु होते हैं। वो जो देखते और सुनते हैं, उसे जल्दी सीख लेते हैं। इसलिए उनके सामने कुछ बातों को करने से और अपने बिहेवियर से आपको बचना चाहिए, ताकि उनका मानसिक और भावनात्मक विकास सही दिशा में हो। यहां जानें 7 बातें, जो बच्चों के सामने और उनसे भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

1. झगड़ा या गाली-गलौज करना

Latest Videos

माता-पिता के बीच झगड़ा या ऊंची आवाज में बात करना बच्चों को असुरक्षित महसूस करा सकता है। ऐसे में बच्चे यही सीखते हैं कि समस्याओं को हल करने का तरीका आक्रामक हो जाता है।

पत्नी रहते दूसरी से बना सकेंगे संबंध, मर्दों को खुली छूट का नया कानून!

2. किसी की बुराई करना

दूसरों के बारे में नकारात्मक बातें या गॉसिप करने से हमेशा बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे बच्चे दूसरों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हैं।

3. झूठ बोलना और नीचा दिखाना

छोटे या बड़े झूठ बोलकर बचने की कोशिश करना चाहिए। अपनी छोटी उम्र में बच्चे यह समझ सकते हैं कि झूठ बोलना सही है। साथ ही किसी की बार-बार आलोचना करना या उन्हें बेवजह डांटना भी सही नहीं है। यह बच्चों के आत्मसम्मान पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

4. ड्रग्स, सिगरेट या शराब का सेवन करना

घर-परिवार में माता, पिता का छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना या चिल्लाना बहुत ही गलत होता है। साथ ही बच्चों के सामने नशे का सेवन न करें। बच्चे इसे कूल या सामान्य मान सकते हैं और आगे चलकर इसे अपनाने की कोशिश कर सकते हैं।

5. स्क्रीन पर किस तरह का कंटेंट देखना

बच्चों के सामने अश्लील या हिंसक कंटेंट देखना उनपर बहुत ही गलत असर डाल सकता है। बच्चों के दिमाग पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। इससे बच्चों में हीन भावना पैदा हो सकती है।

6. झूठे वादे करना

अपने बच्चों को कहना कि हम पार्क जाएंगे या तुम्हें यह दिलाएंगे…. ऐसा कहकर उसे पूरा न करना। इस तरह के वादे आपके बच्चों पर गलत असर डालते हैं। इससे बच्चे का भरोसा कमजोर हो सकता है।

7. पैसों या तनाव की बात करना

आर्थिक समस्याएं या अन्य तनाव बच्चों के सामने डिस्कस न करें। अपने परिवार में ये बातें सोच समझ कर करें क्योंकि बच्चे इसे लेकर चिंतित और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं।

SEX से लेकर फ्लर्ट करने तक, शादी के लिए डेट कर रही हैं इन बातों पर गौर करें

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short