बेटी से पाई-पाई का हिसाब लेना... काजोल से नई माएं सीखें Parenting Rules

Learn Parenting Style from Kajol: काजोल देवगन अपने बच्चों न्यासा और युग की परवरिश सख्ती से करती हैं। उनका मानना है कि बच्चों को पैसे का महत्व, अच्छी आदतें और खुद पर कंट्रोल रखना सिखाना ज़रूरी है। जानें काजोल के पेरेंटिंग रूल्स।

Shivangi Chauhan | Published : Sep 17, 2024 2:24 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क: काजोल और अजय देवगन, न्यासा और युग देवगन के माता-पिता हैं। दोनों की बॉन्डिंग अपने बच्चों के साथ शानदार है और ये सभी मिलकर खूब फैमिली टाइम बिताते हैं। हालांकि काजोल पेरेंट के तौर पर थोड़ी सख्त हैं और ये तरीका उनको अपने बच्चों के साथ सही लगता है। हालांकि काजोल एक ओवरप्रोटेक्टिव पेरेंट नहीं हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि हर मां-बाप को अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभानी चाहिे। काजोल को लगता है कि माता-पिता के रूप में हमें इस बात से अवगत होना चाहिए कि हमारे बच्चों की दुनिया में क्या हो रहा है। यह जागरूकता होना बहुत जरूरी है। हमें इस बात पर नजर रखने की जरूरत है कि हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं? 

आज के बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता उन्हें एक व्यक्ति के रूप में देखें। माता-पिता आमतौर पर अपने बच्चों को अपना बेटा या बेटी समझते हैं और भूल जाते हैं कि उनकी अपनी पहचान है। आपके बच्चों का अपना नजरिया होता है, जीवन में चीजों के बारे में अपनी सोच होती है। हालांकि, कई बार माता-पिता इन सब बातों को ध्यान में नहीं रखते हैं। इसलिए माता-पिता के लिए अपने बच्चों के साथ लगातार संपर्क में रहना और बात करना महत्वपूर्ण है। जानें काजोल किन की रूल्स से अपने बच्चों की परवरिश करती हैं। 

Latest Videos

सख्त मां हैं काजोल 

काजोल एक सख्त मां हैं और वह इस बात को स्वीकार करने से नहीं कतराती हैं। ‘मैं बहुत सख्त हूं और मेरी बेटी मुझसे कहती रहती है कि तुम मुझ पर बहुत सख्त हो, और मैं उससे कहती रहती हूं कि मुझे सख्त होना ही होगा क्योंकि अगर मैं सख्त नहीं रहूंगी, तो तुम वो सबक नहीं सीख पाओगी जो मैं चाहती हूं कि तुम सीखो। मुझे लगता है कि ऐसा होना वाकई बहुत जरूरी है। अच्छी आदतें सिखाना जरूरी है।’ इसी वजह से न्यासा अपनी बिहेवियर रही रखती है और मां को शिकायत का मौका नहीं देती है।

बच्चे कहीं पड़ ना जाएं अकेले, दूसरी शादी करते वक्त इन 6 बातों का रखें ख्याल

बच्चों का खुद पर कंट्रोल होना

बढ़ते पैप कल्चर के साथ, ऐसे कई मौके आए हैं जब न्यासा को नशे में पकड़ा गया। हालांकि, काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को बहुत कम उम्र से ही गुस्से में प्रतिक्रिया न करने के लिए कहा है। क्योंकि काजोल का कहना है कि लोग कैसे भी पेश आएं बच्चों को खुद पर कंट्रोल होना चाहिए।न्यासा अब जब भी सार्वजनिक रूप से जाती हैं, तो मास्क पहने हुए दिखाई देती हैं। काजोल ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि अब वह पैप्स को शालीनता से संभालती हैं। 

पैसों का महत्व सिखाना 

काजोल बताती हैं कि जब भी मेरे बच्चे बाहर जाते हैं, तो मैं उनसे हिसाब मांगती हूं। वे नाराज हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुझे हिसाब देना पड़ता है। उनके लिए पैसे की कीमत समझना जरूरी है। मैं उन्हें बताती हूं कि यह उनके माता-पिता के प्रोफेशन की वजह से है कि वे हाई क्लास प्लेन में या लग्जरी जी रहे हैं। इसलिए उनको इस पैसों को यूं ही नहीं उड़ाना है और जरूरत के हिसाब से ही खर्च करना है।

हेल्दी फूड और हाईजीन जरूरी

काजोल भी अच्छी आदतें डालने की कोशिश करती हैं और नियमित रूप से हाथ धोने के बारे में बहुत पर्टिकूलर हैं। लेकिन कभी-कभी वह इतनी सख्त हो जाती हैं कि उनकी बेटी इस बारे में डांटती हैं। काजोल हेल्दी फूड की आदतें भी सिखाती हैं। काजोल का बच्चों के खाने के लिए कोई सख्त नियम नहीं हैं। पूरे सप्ताह, वो रेगुलर फूड खाते हैं और फिर वीकेंड पर जो चाहें ऑर्डर करते हैं और अपना चीट डे मनाते हैं। जिस बात का सख्ती से पालन किया जाता है वह है कोई एयरेटेड ड्रिंक न लेने का नियम।

B-टाउन के 8 लिव-इन रिलेशनशिप जो शादी तक नहीं पहुंचे, जानें Live in क्या होता है

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts