अमिताभ की जिंदगी से रेखा को ऐसे निकाली थीं जया, मैरेड लाइफ को ऐसे करें हैंडल

भले ही कहानी पुरानी हो गई है, लेकिन आज भी लोग अमिताभ बच्चन, रेखा की लव स्टोरी और जया के सच्चे प्रेम के बारे में लोग पढ़ना चाहते हैं। एक औरत ने कैसे अपनी गृहस्थी को टूटने से बचाया उसके बारे में हम यहां चर्चा करेंगे।

रिलेशनशिप डेस्क. रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच संबंध बॉलीवुड की सबसे फेमस प्रेम कहानियों में से एक है। तीनों के बीच का किस्सा आज भी लोगों की दिलचस्पी का विषय है। 70-80 के दशक में शादीशुदा अमिताभ के अफयेर रेखा के साथ खूब चर्चा में थी। लेकिन जया ने धैर्य, समझादारी और मैच्योरिटी के साथ इसे हैंडल किया। 51 साल से दोनों एक सुंदर लाइफ जी रहे हैं।

कहते हैं जब जया बच्चन को रेखा के बारे में पता चला तो वो विचलित नहीं हुईं। रेखा अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर कर रही थीं। लेकिन जया चुपचाप थी। एक दिन उन्होंने रेखा को फोन किया और डिनर पर बुलाया। 'उमराव जान' को लगा कि जया ने उन्हें खरी खोटी सुनाने के लिए बुलाया है। लेकिन हुआ उल्टा। जया ने उनका स्वागत किया। उन्हें अपना घर दिखाया। कई डिश खाने में परोसे। जब रेखा जाने लगी तब जया ने उनसे एक लाइन कहीं, 'कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी।' कहते हैं कि उस वक्त बिग बी शूटिंग के लिए घर से बाहर गए थे। आने पर जब रेखा के बारे में पता चला तो वो समझ गए कि जया को उनके और रेखा के बारे में पता चल गया है। लेकिन घर को बचाने के लिए वो कुछ नहीं उनसे बोलेंगी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन खुद रेखा से दूरी बनाने लगें।

Latest Videos

जया के समर्पण ने अमिताभ बच्चन के मन को बदला

इतना ही नहीं जब अमिताभ बच्चन एक हादसे में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे तो जया ने उनकी इतनी सेवा की जिसके बाद बिग बी समझ गए कि उनकी पत्नी ही उनका सबकुछ हैं। कहते हैं कि रेखा उन्हें देखने तक नहीं आई थीं। जया बच्चन ने काफी धैर्य से अपने रिश्ते को संभाला। उन्होंने एक खूबसूरत महिला के बाहों से अपनी पति को खींच लाया जिसके बाद अमिताभ बच्चन कभी भटके नहीं।

यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जो आपको भी अपनी शादी में आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद कर सकते हैं-

तलाक कोई विकल्प नहीं है

कई बार लंबी शादी में अपने साथी के साथ रहना कई बार मुश्किल होता है। लेकिन अहम बात है कि एक कपल इन चुनौतियों का एक साथ कैसे सामना करता है। जो कपल सोचते हैं कि विवाह में तलाक उनके लिए कोई विकल्प नहीं है, वे अपनी समस्याओं का समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पॉजिटिव मेंटलिटी रखते है बजाय कि जब मुश्किलें आएं तो मैरेज से बाहर निकलने का रास्ता खोजें।

प्यार और स्वीकृति

कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है और कई सालों तक साथ रहने से व्यक्ति अपने साथी के प्रति चिड़चिड़ा हो जाता है। साथ ही,शादी को संभालना एक मुश्किल भरा काम है। इसलिए एक सफल विवाह के लिए, जोड़ों को एक-दूसरे को बार-बार माफ़ करने और अपनी खामियों के बावजूद एक-दूसरे से प्यार करने का ऑप्शन चुनने की जरूरत होती है। लंबे समय तक मैरेज को सफल बनाने के लिए व्यक्ति को धैर्य बनाए रखने की जरूरत होती है।

आपसी सम्मान

प्यार के साथ लेकिन सम्मान के बिना रिश्ता असफल हो जाता है। लोग अक्सर भूजा जातें है कि सम्मान एक रिश्ते में विश्वास, जुड़ाव और बेपनाह प्यार का आधार है। किसी को अपने साथी की व्यक्तिगतता, राय और सीमाओं को स्वीकार करने के साथ-साथ उनका सम्मान करने और उनके साथ दयालु व्यवहार करने की आवश्यकता होती है ताकि उनका रिश्ता पनप सके। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज भी एक दूसरे के साथ बहुत सम्मान के साथ पेश आते हैं।

ईमानदार और ओपन कम्युनिकेशन

हालांकि बंद कमरे में अमिताभ बच्चन और जया के बीच रेखा को लेकर क्या बातचीत हुई उसके बारे में पता नहीं। लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में ईमानदारी जरूर होना चाहिए। इसके साथ बातचीत का रास्ता हमेशा ओपन रखा चाहिए। मैरेज में एक सुरक्षित स्थान बनाएं जहां पर आप दोनों खुलकर और ईमादारी से बातचीत कर सकें। अपने विचारों, भावनाओं और चिंताओं को साझा करने से गलतफहमी को रोकने में मदद मिल सकती है।

ज़्यादा दें, कम लें

'ज़्यादा दें, कम लें' मैरेज में कपल का यह मंत्र होना चाहिए। यह पूछने के बजाय कि आपके साथी ने आपके लिए क्या किया है, रिश्ते में देने का रवैया रखें। इस बारे में सोचें कि आप अपने साथी के जीवन को बेहतर बनाने या उसमें पॉजिटिव योगदान देने में कैसे मदद कर सकते हैं।

और पढ़ें:

क्या रेखा हैं बाइसेक्शुअल? किस औरत के साथ जुड़ रहा सालों से नाम

ज्यादा इंटिमेट होने से जिंदगी लंबी होती है? स्टडी में सामने आई ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड