Basant Panchami 2023: जानें बसंत पंचमी को क्यों कहते हैं भारत का वैलेंटाइन डे

आज पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बसंत पंचमी को भारतीय वैलेंटाइंस डे कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह क्या है...

Deepali Virk | Published : Jan 26, 2023 6:04 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क: वैसे तो वैलेंटाइन डे का दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन यह अंग्रेजी वैलेंटाइन डे है। दरअसल, भारतीयों का वैलेंटाइन डे बसंत पंचमी के दिन पड़ता है और ये दिन दो प्यार करने वालों को समर्पित होता है।

भारत का वैलेंटाइन डे कहने के पीछे की वजह

1. बसंत ऋतु को प्यार की ऋतु कहते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में कहा है मैं  ऋतुओं में बसंत हूं, क्योंकि इस दिन से प्रकृति का कण-कण बसंत ऋतु के आगमन में आनंद और उल्लास से गा उठता है। कहते हैं बसंत पंचमी के बाद मौसम अंगड़ाई लेता हुआ अपनी चाल बदल लेता है और प्रेमी प्रेमिकाओं का दिल धड़कने लगता है, इसलिए इसे भारतीय वैलेंटाइंस डे कहा जाता है।

2. बसंत पंचमी को प्यार का दिन कहने की एक और मान्यता है। कामदेव का नाम मदन था, इसलिए इसे मदनोत्सव के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, इस दिन कामदेव की पत्नी रति ने कठोर तपस्या के बाद अपने पति को वापस पाया था। जिन्हें भगवान शिव ने क्रोध में आकर राख बना दिया था। 40 दिन की तपस्या के बाद बसंत पंचमी के दिन ही शिव ने कामदेव को वापस जीवन दिया था, इसलिए बसंत पंचमी को प्रेम का दिन भी कहा जाता है।

3. बसंत पंचमी के दिन ब्रजभूमि में भगवान श्री कृष्ण और राधा की रासलीला का उत्सव मनाया जाता है। लोगों का कहना है कि यह दिन प्रेमी प्रेमिकाओं का एक दूसरे से इजहार करने का दिन होता है।

4. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब मां सरस्वती ने पहली बार कृष्ण भगवान को देखा तो उन पर मोहित हो गई और उन्हें पति के रूप में पाने की इच्छा करने लगी। लेकिन श्री कृष्ण राधा के प्रति समर्पित थे, इसलिए उन्होंने सरस्वती को वरदान दिया कि ज्ञान की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को माघ माह की शुक्ल पंचमी को सरस्वती पूजन करना होगा। तब से बसंत पंचमी के दिन पहले देवी सरस्वती और फिर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के मौके पर इन प्यारे मैसेजेस कोर्ट्स और फोटोस से अपनों को करें विश

 

Share this article
click me!