छोटी लड़ाई नहीं बनेगी राई का पहाड़! जानें पार्टनर की नाराजगी दूर करने के 4 Smart तरीके

Published : Oct 31, 2025, 05:30 PM IST
पार्टनर की नाराजगी

सार

Ways to overcome your partners anger: अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है, तो पलटकर जवाब देने के बजाय शांत रहें, माफी मांगें, उन्हें थोड़ा स्पेस दें और सही वक्त का इंतजार करें। इन 4 स्मार्ट तरीकों से आप पार्टनर की नाराजगी करें दूर।

जीवन में अगर प्यार होता है, तो तकरार भी होती है। छोटी-मोटी नोंकझोंक तो खत्म भी हो जाती है लेकिन कई बार स्थितियां बिगड़ जाती हैं। अगर ध्यान ना दिया जाए, तो वह काफी बड़ी हो जाती हैं। आपका पार्टनर भी नाराज हो गया है या गुस्से में है, तो आप कुछ टिप्स अपनाकर उनकी नाराजगी को झटपट दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि जब पार्टनर नाराज हो, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पलट कर जवाब देने से बचें

जब भी पार्टनर नाराज हो, तो आप उसको गुस्से में जवाब देने की गलती ना करें। हो सकता है कि पार्टनर किसी बात की वजह से मन की भड़ास निकाल रहा हो। अगर ऐसे में आप उससे तर्क वितर्क करेंगे, तो उसका गुस्सा और भी अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में आपको शांत रहना चाहिए और पलट कर जवाब देने से बचना चाहिए।

माफी मांगने से टल जाएगा बड़ा झगड़ा

कई बार गलती एक ही इंसान की होता है। अगर आपको इस बात का एहसास हो जाए कि गलती आपकी वजह से हुई है या पार्टनर आपकी वजह से नाराज है, तो उनसे माफी मांगने से ना चुके। अगर आप पार्टनर से तुरंत माफी मांगेंगे, तो उसको इस बात का अहसास होगा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। आप चाहे तो सॉरी कहकर भी अपनी बात रख सकती हैं। 

और पढ़ें:  Relationship Tips: रिश्ता टूटा, दिल नहीं! EX की यादों पर 5 स्टेप्स से लगाएं 'फुल स्टॉप'

पार्टनर को स्पेस देना भी है जरूरी

पार्टनर की नाराजगी भले ही दूर हो गई हो लेकिन फिर भी उसके मन में किसी बात को लेकर गुस्सा तो रहेगा ही। आप ऐसे में उन्हें थोड़ा स्पेस दें। अगर उनके मन में कोई बात है, तो आप शांत मन से सुनें और उन्हें ऐसा दिलाएं कि अब उनके साथ आगे से ऐसा नहीं होगा। इस तरह से भी आप पार्टनर की नाराजगी को दूर कर सकते हैं।

सही वक्त का करें इंतजार

अगर आपका छोटा-मोटा झगड़ा शांत हो चुका है तो अब आपको सही वक्त का इंतजार करना चाहिए। जब आपको लगे कि हां अब सही वक्त है, तब आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं या फिर उन्हें कुछ सरप्राइस दे सकते हैं। ऐसा करने से भी आपके रिश्ते में सुधार होगा और पति संग किसी बात को लेकर भी पैदा हुई नाराजगी भी दूर हो जाएगी।

और पढ़ें: लव को Long Distance में भी करें Alive, इन 5 आसान टिप्स से बढ़ेगी नजदीकियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी