
Long Distance Relationship Secrets: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर अक्सर कपल टफ समझते हैं, क्योंकि इसमें प्यार और इंटिमेसी कम और लड़ाई-झगड़ा ज्यादा बढ़ जाता है। कई बार ये रिश्ता टूट भी जाता है, इसलिए बहुत से लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आने बचते हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सुनने में जितना मुश्किल लगता है, असल में उतना ही खूबसूरत भी हो सकता है, अगर दोनों पार्टनर्स इसे सही तरीके से इसे निभाएं। जब आप एक-दूसरे से मीलों दूर होते हैं, तो हर कॉल, हर टेक्स्ट और हर मुलाकात की वैल्यू बढ़ जाती है। सही मायने में दूरी आपके रिश्ते को कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बना सकती है, बस जरूरत है थोड़ी समझ, भरोसे और इमोशनल कनेक्शन की। ऐसे में अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप हैं, और चाहते हैं कि आपका रिश्ता दूर रहकर और भी ज्यादा मजबूत और खूबसूरत बने, तो फॉलो करें ये 5 सीक्रेट्स।
कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते की जान होती है, और जब दूरी बीच में हो तो इसका वैल्यू दोगुना बढ़ जाता है। कोशिश करें कि हर दिन किसी न किसी तरह से एक-दूसरे के टच में रहें, चाहे वो एक गुड मॉर्निंग मैसेज हो, वीडियो कॉल, या सोने से पहले एक छोटी सी चैट। ये छोटी-छोटी बातें ही रिश्ते में “नजदीकी” का अहसास कराती हैं।
इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: रिश्ता टूटा, दिल नहीं! EX की यादों पर 5 स्टेप्स से लगाएं 'फुल स्टॉप'
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में सबसे बड़ी चुनौती होती है ट्रस्ट। हर छोटी बात पर शक करने से रिश्ता कमजोर होता है। अगर आपका पार्टनर कहीं बिजी है या जल्दी रिप्लाई नहीं कर पा रहा, तो उसे स्पेस देना भी जरूरी है। भरोसा और आजादी, दोनों को बैलेंस में रखना रिश्ते को मजबूत बनाता है।
सिर्फ कॉल या चैट ही काफी नहीं है, इमोशनल इंटिमेसी भी जरूरी है। पार्टनर के साथ अपने फीलिंग्स शेयर करें, दिन कैसा बीता, क्या चीजें आपको परेशान कर रही हैं या खुश कर रही हैं। जब आप एक-दूसरे के फीलिंग और इमोशंस को समझना सीख जाते हैं, तो दूरी का असर खुद-ब-खुद कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- झूठ पकड़ने के आसान तरीके, 7 सिग्नल से लें पति का टेस्ट
प्यार जताने के लिए बड़ी-बड़ी चीजों की जरूरत नहीं होती। कभी हैंड रिटन लेटर, गिफ्ट बॉक्स या वीडियो मैसेज भेजना भी रिश्ते में एक्साइटमेंट और प्यार बढ़ाता है। ये छोटे-छोटे सरप्राइज आपके पार्टनर को एहसास दिलाते हैं कि भले ही आप दूर हैं, लेकिन दिलों की दूरी कभी नहीं होगी।
हर रिश्ते में “फ्यूचर विजन” जरूरी होता है। जब आप दोनों इस बारे में बात करते हैं कि अगली बार कब मिलेंगे या आगे की लाइफ कैसी होगी, तो ये रिलेशन के होप और पॉजिटिविटी बढ़ाता है। ये बातें आपके रिश्ते को दिशा देती हैं और पार्टनर को सिक्योर फील कराती हैं।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में इमोशनल उतार-चढ़ाव आना नॉर्मल है। कभी अकेलापन, तो कभी शक जैसी फीलिंग्स आ सकती हैं, लेकिन उसे सही तरीके से हैंडल करना ही असली समझदारी है। अगर दोनों पार्टनर इक्वल एफर्ट्स लगाते हैं, तो कोई भी दूरी रिश्ते को कमजोर नहीं कर सकती।