ससुर ने बहू के साथ की छेड़खानी! तो गुस्से में बेटे ने दी मौत और कर दिया दफन

Published : Feb 05, 2023, 11:40 AM ISTUpdated : Feb 05, 2023, 01:54 PM IST
women killed husband in Palghar

सार

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बेटे को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने शक के आधार पर पिता को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसे दफना दिया। वारदात की पूरी कहानी हिला देगी।

रिलेशनशिप डेस्क.राजस्थान के उदयपुर से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव को दफन कर दिया। हत्या के 20 दिन बाद पूरा मामला सामने आया। जब बेटी ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने जब आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने खोद कर निकाला शव को

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परसाद थाना क्षेत्र में नवलराम मीणा की हत्या उसके बेटे रामलाल ने कर दिया। मौत के 20दिन बाद मृतक की बेटी प्रमिला ने अपने पिता की हत्या की बात थाने में जाकर बताई। उसने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची जहां शव को गाड़ा गया था। पुलिस ने वहां से नवलराम मीणा का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खाट से पटकर पिता को मौत के घाट उतारा

10 जनवरी को रामलाल ने वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, पुलिस शव को बरामद करने के बाद रामलाल को खोजकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वो अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया था कि उसे शक था कि उसका पिता उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज और छेड़खानी की थी। जिसकी वजह से उसे गुस्सा आया और पिता के साथ मारपीट की। इसका बद खाट से पटकर जान ले ली।

बहन को हुआ शक और थाने में लिखवाई रिपोर्ट

इसके बाद उसने अपने गुनाहों को छुपाने कि लिए पिता की मौत को सामान्य बताते हुए सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाज के साथ शव को जमीन में दफन कर समाधि दे दी। लेकिन मृतक की बेटी को शक हो गया। इसके बाद वो पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रामलाल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया और जेल भिजवा दिया गया।

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी:इंगेजमेंट के एक महीने बाद ही टूटा लड़की का दिल, मंगेतर को फोन पर करते देखी ये 'गंदा काम'

समंदर किनारे पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे करना है सेलिब्रेट, तो IRCTC के यह दो प्लान है बेस्ट

PREV

Recommended Stories

दूध पिलाई से सगे भाइयों से शादी तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स
प्रेमिका कभी देती है साइलेंट ट्रीटमेंट, तो कभी ब्रेकअप का टेक्स्ट... प्रेमी कैसे बचाएं अपना प्यार?