ब्लैक डायरी:इंगेजमेंट के एक महीने बाद ही टूटा लड़की का दिल, मंगेतर को फोन पर करते देखी ये 'गंदा काम'

रिश्ते में कब धोखा मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। 27 साल की लड़की को सगाई के एक महीने बाद ही पता चल गया कि उसका मंगेतर उसके साथ चिटिंग कर रहा है। जिसके बाद वो बुरी तरह टूट गई।

ब्लैक डायरी: वो 31 साल है और मैं 27 की। हम सात साल से एक दूसरे को जानते हैं। हमारे बीच काफी अच्छा संबंध रहा। एक महीने पहले ही हमने नई जिंदगी की शुरुआत के लिए सगाई की थी। लेकिन शादी से पहले ही मंगेतर का सच मेरे सामने आ गया। दिव्या (बदला हुआ नाम) को समझ नहीं आ रहा है कि वो इस रिश्ते में जाए या तोड़ दें। उसने उसके साथ वो सबकुछ कर लिया है जो लड़की शादी के बाद करती हैं। अब वो खुद को बीच मंझधार में फंसी हुई देख रही है।

दिव्या बताती है कि सगाई से मैं काफी खुश थी। मुझे लगा सात साल के प्यार को शादी नाम की मंजिल मिल जाएगी। लेकिन उसका भ्रम उस वक्त टूट गया जब उसे उसका इंस्टाग्राम चेक किया। वो बताती है कि पहली बार जब मुझे पता चला कि कुछ गड़बड़ है, जब मैं उनके इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर

Latest Videos

रही थी और देख रही थी कि उसने हमारी सगाई की एक भी तस्वीर पोस्ट नहीं की है। मुझे लगा था कि सगाई के बाद वो हमारे रिश्ते को सार्वजनिक कर देगा। जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा तो वो डिफेंसिव हो गया बातचीत को तुरंत बंद कर दिया।

इस घटना का बाद दिव्या को लगा कि कुछ तो गड़बड़ हैं। एक दिन जब वो अपना फोन बाहर छोड़कर बाथरूम गया तो मैंने उसे चेक करने का फैसला किया। फोन जैसे ही खोला उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़कियों के साथ चैट की भरमार थी। वो उनके साथ फ्लर्ट कर रहा था। कुछ के साथ तो उसने अपनी न्यूड तस्वीरें भी शेयर की थी। मैं ये सब देखकर अंदर से हिल गई।

मैंने उससे इसबारे में बात किया तो वो माफी मांगने की बजाय फोन छीनकर चला गया। मैं काफी दुखी हूं और शादी तोड़ना चाहती हूं। लेकिन वो मुझे तब तक छोड़ने को तैयार नहीं है जबतक जो घर हमने मिलकर खरीदी थी उसका कब्जा उसे ना दे दूं। दरअसल, हमने दो साल पहले मिलकर एक घर खरीदा था। जिसमें उसका ज्यादा पैसा लगा है। लेकिन घर मेरे नाम है। वो अब इसे अपने नाम करने के लिए कह रहा है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं। ये घर मेरे सपनों का है।

एक्सपर्ट की राय- वाकई आपके साथ जिस तरह का व्यवहार उसने किया है वो काफी गलत है। लेकिन यह जान लें कि अगर आप शादी तोड़ने का निर्णय लेती हैं तो ये बिल्कुल सही होगा।एक जीवन साथी वह होता है जिस पर आपको भरोसा करने में सक्षम होना चाहिए, और जो आपको अच्छे या बुरे वक्त में साथ रहें। हालांकि इतने लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद अलग होना काफी तकलीफदेय होगा। लेकिन आगे बढ़ने का फैसला कीजिए। घर को लेकर आप कानूनी सलाह ले सकती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि अगर संपत्ति टूटने की स्थिति में बेची जाती है तो इस पैसे का क्या होगा।किसको कितना मिलेगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

वो सुन रहा था कि उसे दफनाने की फैमिली कर रही है तैयारी, Viral Video देख लोगों के निकले आंसू

PHOTOS:24 की लड़की ने रचाई 85 साल के 'दादा' से शादी, अब पैदा करने वाली है बच्चा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh