सार
कैंसर से जूझ रहे बुजुर्ग को दफनाने की तैयारी फैमिली कर रही थी। वो भी उस बातचीत में शामिल थे, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग इमोशनल हो गए। यकीन नहीं हो रहा था कि कोई परिवार ऐसा कैसे कर सकता है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क. आज के दौर में ज्यादातर लोगों के अंदर की भावनाएं मरने लगी हैं। ना उन्हें फैमिली का मोह रह गया है और ना ही दोस्त और समाज से कोई लगाव। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो भी उसे देख रहा है उसकी आंखें भर आ रही है। यकीन मानिए इस खबर को पढ़कर आप भी अंदर से हिल जरूर जाएंगे। वीडियो में परिवार के सदस्य एक बुजुर्ग को दफनाने की बात कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वो बुजुर्ग ना सिर्फ जिंदा थे बल्कि वहां मौजूद भी थे।
मामला चीन के अनहुई प्रांत से जुड़ा है। इस वीडियो को बुजुर्ग की पोती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वो अपनी फैमिली से इस बात को लेकर नाराज थी। पोती ने बताया कि उसके दादाजी को बीते साल लिंफोमा कैंसर का पता चला। उनकी दो कीमोथेरेपी हुई है। जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है। इसके बावजूद भी पूरी फैमिली उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगी हुई है।
कब्रिस्तान में जमीन का चयन भी कर लिया गया
दो सप्ताह पहले फैमिली ने बुजुर्ग की अंतिम संस्कार की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। एक कब्रिस्तान में जमीन का भी चयन कर लिया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि दादा अपनी पत्नी के साथ बैठे हैं। वहीं पर उनके दो बेटे टेबल के पास बैठे हैं। उनके बीच चर्चा हो रहा है कि मरने के बाद उनके शरीर का क्या किया जाएगा।चर्चा के दौरान, दादाजी अपना सिर झुकाकर बैठते हैं और टिश्यू पेपर के एक टुकड़े को बजाते हैं।
दादा जी नहीं सुन सकते हैं
दरअसल, दादा जी वहां मौजूद तो थे लेकिन सुन नहीं सकते थे। उन्हें सुनने में दिक्कत थी। उन्होंने सुनने वाली मशीन नहीं पहनी थी। पोती सोशल मीडिया पर जिक्र करती है कि उसे इस बात की खुशी है कि दादा जी ने शायद बात नहीं सुनी है। उसे उम्मीद है कि वो ठीक होजाएंगे। जरा सोचिए अगर बुजुर्ग ने अपनी फैमिली की बात सुन ली होती तो उसपर क्या गुजरता।
लोग हुए भावुक
वीडियो देखकर कई लोगों ने कहा कि उन्हें ये सुनकर रोना आ गया। एक यूजर ने लिखा,'क्या ये लोग उस वक्त बात कर रहे हैं जब दादाजी वाकई जिंदा हैं?' वहीं, एक ने लिखा,'कम सुनाई देने का मतलब ये नहीं है कि वो सुन नहीं सकते हैं। मुझे लगता है कि वो सुन और महसूस कर सकते हैं।'एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, 'वह एक बच्चे की तरह दिखते हैं जिसने अनजाने में कुछ गलत किया है।' वहीं एक अन्य ने लिखा,'हे भगवान, मेरा दिल टूट गया है। मुझे उम्मीद है कि दादाजी लंबे समय तक जीवित रहेंगे।'
और पढ़ें:
PHOTOS:24 की लड़की ने रचाई 85 साल के 'दादा' से शादी, अब पैदा करने वाली है बच्चा
मांग भरने से चूका दूल्हा, तो दुल्हन लगाने लगी ठहाका, Viral Video देख लोगों को आया गुस्सा